
Jekelon hospital : Four member team in charge of investigating
जयपुर. जेकेलोन अस्पताल में 50 बच्चों के जीवन को जोखिम में डालने के मामले को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस घटना की जांच अस्पताल की चार सदस्यीय टीम को सौंपी गई है। टीम ने जांच शुरू कर दी है।
क्यों हुई यह घटना, कारण जानेंगी जांच कमेटी ?
यह कमेटी ऑक्सीजन प्लांट ठेकेदार की भूमिका की भी जांच करेगी जिससे यह पता चल सके कि घटना आपसी रंजिश के कारण हुई है फिर ऑक्सीजन प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर थी। अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को ऑक्सीजन प्लांट में हुई घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खडे कर रही है। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बना दी गई है और सभी पहलूओं की जांच करेगी। साथ ही अगर ऑक्सीजन प्लांट ठेकेदार की अन्य किसी ठेकेदार से आपसी रंजिश है और रंजिश के कारण ही अगर यह घटना हुई है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ गुप्ता ने बताया कि ऐसी घटना फिर नहीं हो इसके लिए कमेटी अपने सुझाव भी देगी।
Published on:
19 Aug 2016 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
