30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालाना जंगल में वर्चस्व की लड़ाई, घायल हो रहे बघेरे

झालाना लेपर्ड रिजर्व में बघेरों में वर्चस्व को लेकर संघर्ष थम नहीं रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
tiger_park_.jpg

Jaipur News : झालाना लेपर्ड रिजर्व में बघेरों में वर्चस्व को लेकर संघर्ष थम नहीं रहा है। बुधवार को अलग-अलग वीडियो वायरल हुए जिनमें 4 बघेरे घायल घूमते दिखे।


महज 20 वर्ग किलोमीटर के झालाना जंगल में वर्तमान में 40 से ज्यादा बघेरे हैं। इनमें ज्यादातर नर बघेरे हैं। पांच-छह नर बघेरों में टेरिटरी को लेकर संघर्ष चल रहा है। इनमें भी नर बघेरा राणा सबसे ताकतवर साबित हो रहा है। वो ही दूसरे बघेरों से संघर्ष करते देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : नोट्स देने के बहाने घर बुलाकर किया रेप, वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल


बुधवार को वायरल हो रहे वीडियो में नर बघेरा राणा, बघीरा और बर्फी घायल अवस्था में दिखे। तीनों के पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट की आशंका जताई जा रही है। जबकि चौथे बघेरे बहादुर की आंख पर चोट लगना बताया जा रहा है। रेंजर जनेश्वर चौधरी के अनुसार घायलों की मॉनिटरिंग की जा रही है।