
Jaipur News : झालाना लेपर्ड रिजर्व में बघेरों में वर्चस्व को लेकर संघर्ष थम नहीं रहा है। बुधवार को अलग-अलग वीडियो वायरल हुए जिनमें 4 बघेरे घायल घूमते दिखे।
महज 20 वर्ग किलोमीटर के झालाना जंगल में वर्तमान में 40 से ज्यादा बघेरे हैं। इनमें ज्यादातर नर बघेरे हैं। पांच-छह नर बघेरों में टेरिटरी को लेकर संघर्ष चल रहा है। इनमें भी नर बघेरा राणा सबसे ताकतवर साबित हो रहा है। वो ही दूसरे बघेरों से संघर्ष करते देखा जा रहा है।
बुधवार को वायरल हो रहे वीडियो में नर बघेरा राणा, बघीरा और बर्फी घायल अवस्था में दिखे। तीनों के पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट की आशंका जताई जा रही है। जबकि चौथे बघेरे बहादुर की आंख पर चोट लगना बताया जा रहा है। रेंजर जनेश्वर चौधरी के अनुसार घायलों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
Published on:
22 Feb 2024 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
