29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhalana Leopard Safari : फिलहाल यहां घूमने न जाएं, क्योंकि वनकर्मी ही हैं असुरक्षित

झालाना लेपर्ड सफारी के गेट पर जुटे कार्मिक, अपनी मांगों को लेकर उठाई आवाज

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 09, 2023

Jhalana Leopard Safari : फिलहाल यहां घूमने न जाएं, क्योंकि वनकर्मी ही हैं असुरक्षित

Jhalana Leopard Safari : फिलहाल यहां घूमने न जाएं, क्योंकि वनकर्मी ही हैं असुरक्षित,Jhalana Leopard Safari : फिलहाल यहां घूमने न जाएं, क्योंकि वनकर्मी ही हैं असुरक्षित,Jhalana Leopard Safari : फिलहाल यहां घूमने न जाएं, क्योंकि वनकर्मी ही हैं असुरक्षित


जयपुर। वन विभाग के कार्मिकों को पुलिस, पटवारी, ग्रामसेवकों के समान वेतन, मैस भत्ता, वर्दी भत्ता आदि दिए जाने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पूरे प्रदेश में वनकर्मी कार्य बहिष्कार कर चुके हैं। गुरुवार को जयपुर में झालाना लेपर्ड सफारी, नाहरगढ बायो पार्क आदि में कार्यरत वनकर्मी कार्य बहिष्कार पर रहे, जिससे यहां काम प्रभावित हुआ।


समिति के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कार्मिक लंबे समय से अपनी मांगों के लिए आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उनका कहना था कि उन्हें पुलिस, पटवारी, ग्रामसेवकों के समान वेतन, 2200 रुपए मैस भत्ता, सात हजार रुपए वर्दी भत्ता और मोटर साइकिल के लिए दो हजार रुपए पेट्रोल भत्ता दिया जाना चाहिए। साथ ही वन क्षेत्र में काम करने के दौरान सुरक्षा को ध्यान रखते हुए हथियारों की भी जरूरत है, क्योंकि कार्मिक बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे हैं। भूपेंद्र सिंह का कहना था कि विभाग में कार्यरत वाहन चालकों को पदोन्नति के अवसर नहीं मिलते। साथ ही नेशनल पार्क में निशुल्क प्रवेश भी दिया जाना चाहिए। उनका कहना था कि वनकर्मियों के ड्यूटी के घंटे तय नहीं है इसे भी स्पष्ट किए जाने की जरूरत है।