
कृष्ण वाल्मीकि के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दे सरकार-शर्मा
जयपुर।
झालावाड़ के झालरापाटन में कृष्णा वाल्मीकि हत्या मामले में भाजपा युवा मोर्चा लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहा है। अब युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने वाल्मीकि के परिजनों को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी की मांग की है।
शर्मा ने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में कांग्रेस सरकार को दलित विरोधी बताया और कहा कि गहलोत सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी अनदेखी कर रही है। जिससे दलित समाज में रोष है। वाल्मीकि की हत्या के बाद भी पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज नहीं की। मामला उछलने पर एसपी के निर्देश के बाद धाराएं जोड़ी गई। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसके इशारे पर एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज नहीं की गई। शर्मा ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज की भी निंदा की। शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर अपराध कम नहीं हुए तो युवा मोर्चा दलित अत्याचारों के खिलाफ जिलों में आंदोलन करेगा।
लाठीचार्ज की जांच होनी चाहिए
कलेक्ट्रेट पर शांतिपूर्वक धरना दे रहे मोर्चा कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर शर्मा ने कहा कि लाठीचार्ज की जांच होनी चाहिए। कोर्ट के अनुसार जान और प्रॉपर्टी को खतरा होने पर ही लाठीचार्ज किया जा सकता है, जबकि कलेक्ट्रेट सर्किल पर इनकी संभावना नहीं थी। जांच होनी चाहिए कि आखिर किसकके इशारे पर लाठीचार्ज कर युवाओं का दमन किया गया।
Published on:
11 Jul 2021 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
