
Jhotwara spoiled the mathematics of Corona
Jaipur जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है, लेकिन बुधवार को अकेले झोटवाड़ा क्षेत्र की वजह से यहां नए मामलों में कुछ बढ़ोतरी हुई। जयपुर जिले में कुल 58 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से 15 मामले अकेले झोटवाड़ा क्षेत्र से मिले हैं। जबकि मंगलवार को जिले से 45 कोरोना संक्रमित ही मिले थे। एक झोटवाड़ा में संक्रमण बढ़ने से पूरे जिले का गणित बिगड़ गया। हालांकि यहां उन क्षेत्रों में फिर कमी आई है, जहां से संक्रमित मिल रहे हैं। बुधवार को भी जिले के 28 क्षेत्रों से ही नए मरीज मिले। इनमें भी झोटवाड़ा के अलावा सभी क्षेत्रों में 5 से कम ही मामले मिले हैं।
यहां मिले संक्रमित
झोटवाड़ा में 15, निवारू रोड में 5, सांगानेर 4, विद्याधर नगर 3, जगतपुरा 3, गोविंदगढ़ 2, कोटपूतली 2, फुलेरा 2, प्रतापनगर 2, सोडाला 2, आदर्श नगर, बड़ी चौपड़, बगरू, बस्सी, दुर्गापुरा, चांदपोल, झालाना, कालवाड़, खातीपुरा, महेश नगर, मानसरोवर, मुरलीपुरा, पुरानी बस्ती, राजापार्क, शाहपुरा, शास्त्रीनगर, सिरकसी और वैशाली नगर से एक-एक नया कोराना संक्रमित मिला है।
Published on:
16 Jun 2021 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
