9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झोटवाड़ा ने बिगाड़ा कोरोना का गणित

झोटवाड़ा ने बिगाड़ा कोरोना का गणित - मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव - जयपुर जिले में मिले 58 नए संक्रमित- 28 क्षेत्रों में मिले संक्रमित

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jun 16, 2021

 Jhotwara spoiled the mathematics of Corona

Jhotwara spoiled the mathematics of Corona

Jaipur जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है, लेकिन बुधवार को अकेले झोटवाड़ा क्षेत्र की वजह से यहां नए मामलों में कुछ बढ़ोतरी हुई। जयपुर जिले में कुल 58 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से 15 मामले अकेले झोटवाड़ा क्षेत्र से मिले हैं। जबकि मंगलवार को जिले से 45 कोरोना संक्रमित ही मिले थे। एक झोटवाड़ा में संक्रमण बढ़ने से पूरे जिले का गणित बिगड़ गया। हालांकि यहां उन क्षेत्रों में फिर कमी आई है, जहां से संक्रमित मिल रहे हैं। बुधवार को भी जिले के 28 क्षेत्रों से ही नए मरीज मिले। इनमें भी झोटवाड़ा के अलावा सभी क्षेत्रों में 5 से कम ही मामले मिले हैं।

यहां मिले संक्रमित
झोटवाड़ा में 15, निवारू रोड में 5, सांगानेर 4, विद्याधर नगर 3, जगतपुरा 3, गोविंदगढ़ 2, कोटपूतली 2, फुलेरा 2, प्रतापनगर 2, सोडाला 2, आदर्श नगर, बड़ी चौपड़, बगरू, बस्सी, दुर्गापुरा, चांदपोल, झालाना, कालवाड़, खातीपुरा, महेश नगर, मानसरोवर, मुरलीपुरा, पुरानी बस्ती, राजापार्क, शाहपुरा, शास्त्रीनगर, सिरकसी और वैशाली नगर से एक-एक नया कोराना संक्रमित मिला है।