17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JIFF 2024 : जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आज से, राजस्थान की इन 12 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

Jaipur International Film Festival 2024 : जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) का 16वां संस्करण 9 फरवरी से 13 फरवरी 2024 तक आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल, जयपुर में आयोजित होने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
jiff.jpg

Jaipur International Film Festival 2024 : फिल्मों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार से जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 (जिफ) शुरू होगा। डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जिफ 2024 के लिए 67 देशों की 2971 फिल्मों में से 329 फिल्मों का चयन हुआ है, जिसमें 23 अवॉर्डेड नेशनल और इंटरेनशनल फिल्में भी शामिल है।


नॉमिनेटेड 329 फिल्मों में से 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग ऑनलाइन जिफ की वेबसाइट पर 9 - 13 फरवरी 2024 तक होगी। फेस्टिवल में बत्ती, वीरबाला, पुष्कर फेयर, पानी और आग, चाह (इच्छा), लव यू म्हारी जान, चल जिंदगी, मैं थानसु दुर नहीं समेत राजस्थान की 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।

यह भी पढ़ें : जिफ में राजस्थान की 9 फिल्में चुनीं गई, नाम जानेंगे तो होंगे खुश


13 फरवरी तक चलने वाले फेस्टिवल में राजस्थानी सिनेमा: क्या फिर आएगा सुनहरा दौर?, एआई और सिनेमा उद्योग: चुनौतियां, गुजराती सिनेमा: ऑस्कर में नॉमिनेशन के बाद के हालातों समेत कई विषयों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार के बजट पर टीकाराम जूली का बड़ा बयान, 'डबल इंजन' को लेकर लगा डाला ये आरोप

फेस्टिवल का आयोजन आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, झालाना, जयपुर में किया जा रहा है। फिल्मों की स्क्रीनिंग दोपहर 12 बजे से 6 बजे तक रहेगी।