
Jaipur International Film Festival 2024 : फिल्मों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार से जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 (जिफ) शुरू होगा। डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जिफ 2024 के लिए 67 देशों की 2971 फिल्मों में से 329 फिल्मों का चयन हुआ है, जिसमें 23 अवॉर्डेड नेशनल और इंटरेनशनल फिल्में भी शामिल है।
नॉमिनेटेड 329 फिल्मों में से 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग ऑनलाइन जिफ की वेबसाइट पर 9 - 13 फरवरी 2024 तक होगी। फेस्टिवल में बत्ती, वीरबाला, पुष्कर फेयर, पानी और आग, चाह (इच्छा), लव यू म्हारी जान, चल जिंदगी, मैं थानसु दुर नहीं समेत राजस्थान की 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।
13 फरवरी तक चलने वाले फेस्टिवल में राजस्थानी सिनेमा: क्या फिर आएगा सुनहरा दौर?, एआई और सिनेमा उद्योग: चुनौतियां, गुजराती सिनेमा: ऑस्कर में नॉमिनेशन के बाद के हालातों समेत कई विषयों पर चर्चा होगी।
फेस्टिवल का आयोजन आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, झालाना, जयपुर में किया जा रहा है। फिल्मों की स्क्रीनिंग दोपहर 12 बजे से 6 बजे तक रहेगी।
Published on:
09 Feb 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
