
JIFF : 4 दिन, 63 देशों की 282 फिल्म... 'वर्ल्ड सिनेमा' का मिलेगा अनुभव
जयपुर. जिफ (JIFF) यानी जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Jaipur International Film Festival) 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होगा। जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 6 जनवरी को शाम 4:30 बजे ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसके बाद 7 से 10 जनवरी तक 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।
जिफ के फाउंडर-डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इन 282 फिल्मों में इंडियन पैनोरमा (Indian Panorama) की 12 फीचर फिल्में भी शामिल हैं। इसके अलावा 61 फुल-लेंथ फिल्म और 28 डॉक्यूमेंट्री भी हैं। यही नहीं, शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज (Web Series) और एनिमेशन फिल्में (Animation films) भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। पंजाब टूरिज्म के सहयोग से आयोजित जिफ 2023 में फिल्मों की स्क्रीनिंग सुबह 10 से रात 9 बजे तक होगी। फिल्मों की स्क्रीनिंग आइनॉक्स (INOX) जीटी सेंट्रल की पांच स्क्रीन के अलावा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल (प्रताप नगर), राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति (झालाना) और पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज (मानसरोवर) के ऑडिटोरियम में होगी।
60 प्रतिशत फिल्में विदेशी
जिफ में प्रदर्शित की जाने वाली 282 फिल्मों में से 60 प्रतिशत विदेशी और 40 प्रतिशत भारतीय होंगी। ड्रामा, हॉरर, कॉमेडी, रोमांस, पीरियड, थ्रिलर जॉनर की इन फिल्मों में सोशल कन्सर्न, पॉलिटिकल, इन्वायरनमेंट और एजुकेशन-रिलेटेड इश्यूज भी देखने को मिलेंगे। इनमें हिन्दी, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, चाइनीज, कोरियन, जापानी, अरबी और फारसी भाषा की फिल्में प्रमुख होंगी। जिन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, उनमें बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकारों की फिल्में भी शामिल हैं। इनमें कीर्ति कुल्हरी व अंगद बेदी अभिनीत शॉर्ट फिक्शन 'द लिस्ट', प्रकाश झा की शॉर्ट फिक्शन 'हाईवे नाइट्स', अनंत महादेवन व रेणुका शहाणे की शॉर्ट फिल्म 'फर्स्ट सैकंड चांस', रजा मुराद की शॉर्ट फिल्म 'मिशन परफॉर्मेंस' और दीया मिर्जा व श्रेया धनवंतरी स्टारर शॉर्ट फिक्शन 'ग्रे' शामिल है।
जिफ के दौरान फिल्मों की स्क्रीनिंग से इतर भी कई आयोजन होंगे। इनमें विभिन्न विषयों और ज्वलंत मुद्दों पर आधारित कुल 25 वर्कशॉप्स, मास्टर क्लासेज और सेमिनार भी होंगे।
Updated on:
22 Dec 2022 08:14 am
Published on:
22 Dec 2022 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
