
सोनीजी की नसियां में दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय जिनसहनाम महामंडल विधान का समापन शुक्रवार को विश्वशांति महायज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ। आचार्य श्री वर्धमान सागर ससंघ के सानिध्य में भव्य जिनेन्द्र रथयात्रा प्रारंभ हुई। यह सोनीजी की नसियां से प्रारंभ होकर आगरा गेट सब्जी मंडी, पृथ्वीराज मार्ग, चूड़ी बाजार, नया बाजार चौपड़, आगरा गेट होते हुए पुन: सोनीजी की नसियां में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। रथयात्रा में श्रावक-श्राविकाएं भगवान महावीर का संदेश देते चल रहे थे। शोभायात्रा में बैण्ड बाजे, हाथी घोड़े, बग्गियां, कुचामनी रथ, हाथी सहित सैकडों श्रावक-श्राविकाएं साथ चल रहे थे। इसके बाद आचार्य वर्धमान सागर के मंगल प्रवचन हुए।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
