
Free internet to 20 Lakh families, Kerala CM launches fibre optic network
इंटरनेट आज हर किसी की जरूरत बन गया है, लोगों के बीच खास जरूरत बनते इंटरनेट के एक्सिस की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है ले आजा तक सभी टेलीकॉम कंपनी ऐसे प्लान लॉन्च करने में लगी है जो यूजर को बड़ा फायदा दे सके हाल ही मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने वाला जिओ गीगा फाइबर अब यूजर्स के लिए नए ऑफर और स्कीम लेकर आया है , इन स्कीम्स की खास बात यह है कि इसमें जिओ ने ऐसे प्लान लेकर आने की कोशिश की है कि जो जीसस के लिए आसान और सहूलियतों से भरे हैं आपको बता दें की जिओ यह नए प्लान डेटा वाउचर प्लान है, जिसकी कीमत 101 रुपए से शुरू होती है। औ सबसे बड़ा प्लान 4001 रुपए है। इस प्लान में 2000 जीबी या 2 टीबी तक का डेटा प्लान अवलवेल है। अगर वैलिडिटी की बात करें तो यह डेटा वाउचर सेम डे ही वैलिड होंगे। यूजर जिओ फाइबर को माई जिओ एप पर जाकर रिचार्ज करवा सकते है। जिओ से मिली जानकारी के अनुसार 101 वाले प्लान के अलावा 251, 501, 1001और 2001 तक के प्लान अवलेबल है। इसके अलावा जिओ फाइबर में ₹200 का एक प्लान भी लॉन्च किया गया है इस प्लान की खासियत यह है कि इस प्लान में जहां यूजर को डाटा दिया जा रहा है वही साथ देने की कॉलिंग भी फ्री दी जा रही है ऐसे में यूजर्स के लिए प्लान बेहद खास होगा।
Published on:
21 Dec 2019 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
