13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में बढ़ा जिस्मफरोशी का धंधा, विदेशी युवतियां की बढ़ी डिमांड, देखिए खास रिपोर्ट

फर्राटेदार अंग्रेजी, ब्रांडेड चश्मा और महंगे डिजाइनर कपड़़े और उस पर विदेशी होना।

2 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Aug 09, 2017

जयपुर
। फर्राटेदार अंग्रेजी, ब्रांडेड चश्मा और महंगे डिजाइनर कपड़़े और उस पर विदेशी होना। ऐसे में इन युवतियों पर शक नहीं कर सकता कि यह लड़कियां जिस्मफरोशी का धंधा करती होगी। अधिकतर मसाज पार्लर और स्पा सेंटर जिस्म फरोशी का अड्डा बनकर रह गए है। भीलवाड़ा और
कोटा
में पुलिस ने मसाज पार्लर और स्पा सेंटर में जिस्म का सौदा करने वाली विदेशी युवतियों को पकड़ा है।

राजस्थान में विजिट वीजा और व्यापार वीजा के नाम पर रह कर ये खूबसूरत महिलाओं की कीमत मिनटों में नहीं सैकेण्डों में होती है। इंटरनेट पर सक्रिय इनके एजेंट आॅनलाइन रेट फिक्स करते है। पुलिस सूत्रों की माने तो इनके लैपटॉप में वीआईपी ग्राहकों की पूरी लिस्ट होती है।

पुलिस की मानें तो जिस्मफरोशी का यह धंधा राजस्थान में ही नही पूरे भारत में अपने पैर पसार चुका है। सेक्स रैकेट के लिए थाईलैण्ड, दुबई, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान से युवतियां राजस्थान पहुंचाई जा रही हैं। दलाल विदेशों में भी जिम्मफरोशी करने वाली लड़कियां सप्लाई करके काफी पैसा कमा रहे है। इन विदेशी युवतियों की कीमत मिनटों में नही सैकण्डों के हिसाब से तय होती है।







इंटरनेट पर साइट्स बनाकर उनमें इन लड़कियों का नंबर डाला जाता है और एजेंट के माध्यम से युवतियों की ग्राहकों से डील होती थी। मसाज करवाने आए युवकों को ये युवतियां अपने जाल में फांस लेती है कि मसाज करवाने आए युवक हजारों रुपए इन पर लुटा कर चला जाता है।

भीलवाड़ा और कोटा में पुलिस ने जिन युवतियों को बरामद किया है, उसमें अधिकतर थाईलैण्ड से आई थी। यहां जिस्म के दलालों ने उन्हें स्पा सेंटर और मसाज पार्लर में काम दे रखा था। मसाज पार्लर की आड़ में उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था। इस धंधे की खास बात ये है कि जिन युवतियों को उम्र कम होती है, उनकी कीमत उतनी ही ज्यादा लगाई जाती है।

पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि हवाई जहाज से आने जाने के साथ उनके रहने खाने पीने का खर्चा भी दलाल उठाते थे। ग्राहकों को व्हाट्सएप और इंटरनेट के जरिए संपर्क किया जाता था। महज दस मिनट की कीमत दस हजार रुपए होती थी। अगर ग्राहक युवती को किसी होटल में ले जाना चाहता है, तो यह राशि कई गुना हो जाती थी।

देह व्यापार का धंधा चलाने वाले दलाल काफी पैसा कमाने के लालच में लड़कियों को दिल्ली मुंबई के डांस बार में भेजते है। इन दलालों को मुख्य काम होता था विदेशी युवतियों के जिस्म का सौदा करके ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना होता था। पुलिस सूत्रों की मानें तो कई युवतियों ने खुद स्वीकार किया है कि उन्हें अपने देश में जिस्मफरोशी के लिए कम पैसा मिलता
है, जबकि भारत आने पर उनकी कीमत दस गुना बढ़ जाती है।

मसाज पार्लर की आड में चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे पर पुलिस पूरी तरह लगाम नहीं पा रही है। हाई प्रोफाइल जिस्म फरोशी के इस धंधे के तार रसूखदार और धनवान लोगों से जुडे है। ऐसे में सवाल ये है कि कहीं पुलिस किसी दबाव के चलते कार्रवाई नहीं कर पा रही हो। बहरहाल सेक्स के गैरकानूनी कारोबार से जुड़ी एक विदेशी युवती के एचआईवी पीडित होने से पुलिस और सेहत महकमे की चिंताए बढ़ गई है।