16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीतो अहिंसा रन दो अप्रेल को, सुबह देश के 65 चैप्टर और 16 अंतरराष्ट्रीय चैप्टर करेंगे एक साथ रन

पूरे विश्व में फैली परेशानियों और उलझनों के बीच अहिंसा (Non Violence) का सन्देश देने के उद्देश्य से जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (Jain International Trade Organisation) (जीतो) की ओर से जीतो अहिंसा रन का आयोजन होने जा रहा है। 2 अप्रैल को जयपुर सहित भारत के 65 नेशनल चैप्टर्स और 16 अंतरराष्ट्रीय चैप्टर्स में ये रन एक साथ आयोजित होने जा रही है।

2 min read
Google source verification
Run For Non Violence

Run For Non Violence

जयपुर. पूरे विश्व में फैली परेशानियों और उलझनों के बीच अहिंसा (Non Violence) का सन्देश देने के उद्देश्य से जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (Jain International Trade Organisation) (जीतो) की ओर से जीतो अहिंसा रन का आयोजन होने जा रहा है। 2 अप्रैल को जयपुर सहित भारत के 65 नेशनल चैप्टर्स और 16 अंतरराष्ट्रीय चैप्टर्स में ये रन एक साथ आयोजित होने जा रही है।

जयपुर चैप्टर चेयरपर्सन नितिन जैन ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के तौर पर और साथ ही जीतो अपैक्स के डायरेक्टर और संयुक्त कोषाध्यक्ष जसवंत मुनोथ भी शिरकत करेंगे। इस दौरान वो रन फ्लैग ऑफ करने के साथ ही सभी रनर्स को प्रोत्साहित करेंगे। २ अप्रैल, रविवार सुबह ५:३० बजे एक साथ पूरे विश्व में कई स्थानों पर अहिंसा रन का आयोजन होगा।

इस सन्दर्भ में गुरुवार को बाइस गोदाम स्थित एक होटल में आयोजकों ने विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान जीतो जयपुर चैप्टर चेयरपर्सन नितिन जैन, जीतो जयपुर चैप्टर मुख्य सचिव राजीव पालावत, जीतो लेडीज चैप्टर चेयरपर्सन खुशबू बाकलीवाल, लेडीज चैप्टर वाइस चेयरपर्सन सलोनी जैन, मुख्य सचिव मेघना जैन, जीतो युथ चैप्टर मुख्य सचिव चर्चित जैन ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बताया।


वहीं खुशबू बाकलीवाल ने बताया कि तीन वर्गों में आयोजित हो रही इस रन को 3, 5 और 10 किलोमीटर में रनर्स दौड़ेंगे। जिसमें सिर्फ किसी एक ही समुदाय या समिति को केंद्रित ना करते हुए सभी वर्गों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान ये रन सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल से शुरू होकर स्टेचू सर्किल से होते हुए रामबाग चौराहे से घूम कर महावीर पब्लिक स्कूल पर ही खत्म होगी। इस बेहतरीन उद्देश्य के लिए दौड़ने की संख्या लाखों का आंकड़ा छूने वाली है जहां इसमें सम्मिलित होने वाले सभी सहभागीयों के लिए टी शर्ट, मेडल का इन्तजाम किया गया है।