24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेकेके में टेक्सटाइल एग्जिबिशन २२ से

प्रदर्शित होगा १९४७ के बाद देश में वस्त्रों का इतिहास

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 19, 2018

jkk workshop

jkk

जयपुर। जवाहर कला केंद्र टेक्सटाइल एग्जिबिशन के माध्यम से देश की आजादी के बाद हस्तनिर्मित वस्त्रों में हुए विकास को प्रदर्शित करने जा रहा है। जेकेके की ओर से यह प्रदर्शनी 22 जून से आरम्भ होकर 31 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान 2 जुलाई को एक विशेष प्रदर्शन होगा जिसमें मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद की सदस्य, कला एवं संस्कृति मालविका सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर होंगी। यह प्रदर्शनी मयंक मानसिंह कौल की ओर से क्यूरेट की गई है और रेहा सोढ़ी ने डिजाइन की है। कला, डिजाइन, फैशन एवं शिल्प को प्रस्तुत करते हुए इस प्रदर्शनी में कपड़ों पर पेंटिंग्स, टेपिस्ट्रीज, मूर्तियां, कालीन, गलीचे, साड़ी, वस्त्र एवं कपड़ों पर रचनात्मक अभिव्यक्ति के विभिन्न स्वरूप प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके साथ ही यहां सामग्री एवं तकनीक की वे विकास यात्राएं प्रदर्शित की जाएंगी, जिसने रचनात्मक निर्माताओं, मास्टर कारीगरों, शिल्पकारों, कलाकारों, डिजाइनरों के साथ प्रयोगात्मक, आला दर्जे के डिजाइन स्टूडियोज, लोकप्रिय एवं प्रसिद्ध ब्रांड्स को दिशा प्रदान दी है।


1947 में भारत की आजादी के बाद की थीम पर आधारित यह प्रदर्शनी विभिन्न विषयों पर आधारित होगी। इन थीम में राष्ट्रीय आंदोलन, खादी एवं 20वीं शताब्दी के आरम्भ से मध्य में यूरोपियन.औपनिवेशिक संघर्षो से हुए प्रभावों तथा 1950 से वर्तमान समय की अंतर्राष्ट्रीय आधुनिकता के साथ हुए जुड़ाव शामिल होंगे। इसी प्रकार इसमें 1970 के दशक से ग्राम आधारित शिल्प एवं वस्त्रों में आरम्भ होने वाले बदलाव भी यहां प्रदर्शित किए जाएंगे जिसमें जरिए टेक्सटाइल को मूर्तिकला के साधनों एवं रूपकों के अतिरिक्त शहरी वस्त्रों की वर्तमान डिजाइन और भारतीय सादगी दर्शाई जाएगी।


प्रदर्शनी में अमित अग्रवाल, बशोबी तिवाड़ी, बेरेनाईस इलिना, चारू वाधवा, घिओरा अहारोनी, मनीषा अरोड़ा, रितेन मजूमदार,रितु कुमार, संजय गर्ग एवं तूफान रफाई आदि का काम प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही अब्राहम एंड ठाकुर, अनोखी, बंधेज, खमीर, लेसेज, द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, द रजिस्ट्री ऑफ सारीज और द वीवर्स सर्विस सेंटर्स जैसे स्टूडियोज, ब्रांड्स एवं संगठनों का प्रतिनिधित्व रहेगा।


प्रदर्शनी में द देवी आर्ट फाउंडेशन, नई दिल्ली, लेखा एंड अनुपम पोद्दार, नई दिल्ली, प्रिया पॉल नई दिल्ली, द म्यूजियम ऑफ आर्ट एंड फोटोग्राफी बैंगलूरू और डॉ. मोनिशा अहमद मुम्बई की ओर से प्रासंगिक आर्ट और टेक्सटाइल कलेक्शनंस को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी में नेचर मॉर्ट एंड आर्ट, मोटिफ नई दिल्ली और झावेरी कंटम्परेरी मुम्बई जैसी गैलरीज की ओर से भी योगदान दिया जाएगा।