scriptJaipur Literature Festival 2020: सीएए पर घमासान के बीच ‘JLF’ का आगाज़, सीएम गहलोत ने किया उद्घाटन | JLF 2020 begins Today, CM Ashok Gehlot will Inaugurate | Patrika News

Jaipur Literature Festival 2020: सीएए पर घमासान के बीच ‘JLF’ का आगाज़, सीएम गहलोत ने किया उद्घाटन

locationजयपुरPublished: Jan 23, 2020 11:05:06 am

Submitted by:

dinesh

नागरिकता संशोधन कानून ( CCA ) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर ( NRC ) पर घमासान के बीच देश-दुनिया में चर्चित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival 2020 ) का आगाज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने किया उद्घाटन

JLF 2020 begins Today, CM Ashok Gehlot will Inaugurate
जयपुर।

नागरिकता संशोधन कानून ( CCA ) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर ( NRC ) पर घमासान के बीच देश-दुनिया में चर्चित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival 2020 ) का आगाज आज डिग्गी पैलेस में हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने सुबह 10 बजे इसका उद्घाटन किया।
स्वागत भाषण जेएलएफ की निदेशक नमिता गोखले, विलियम डेलरिम्पल और संजॉय के रॉय ने दिया। फेस्टिवल के पहले दिन महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवॉर्ड फोर पाइट्री में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल होंगे।

पत्रिका का पहला सत्र मुगल टेंट में
जेएलएफ ( JLF 2020 ) में राजस्थान पत्रिका गेम चेंजर सीरीज के तहत पहला सत्र मुगल टेंट में दोपहर 12:30 बजे ‘हेरोइक फैलियर : ब्रेग्जिट एंड द पॉलिटिक्स ऑफ पैन’ होगा। इसमें फिंटैन ओ टूल और सुहासिनी हैदर चर्चा करेंगी। अपराह्न 3:45 बजे दरबार हॉल में ‘ऑन सुसान सोंटेग’ सत्र होगा। इसमें बेंजामिन मोसर के साथ चिकी सरकार बात करेंगे। दरबार हॉल में ही सायं 5.15 बजे पॉइट्री दरबार सत्र होगा। इसमें एनी फिंच, अशोक वाजपेयी, चंद्रप्रकाश देवल, रंजीत होसकोटे, नवीन किशोर, अभय के. के साथ लक्ष्य दत्ता शामिल होंगे।
प्रसून जोशी और सोनाली का भी सत्र
पहले दिन फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन और गीतकार प्रसून जोशी, फिल्म अभिनेत्री सोनानी बेंद्रे का भी सत्र होगा। विवेकानंद, सावरकर और पटेल आदि पर भी चर्चा होगी। तीसरे दिन 25 जनवरी को अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत वी. बनर्जी, रमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता रवीश कुमार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर जेएलएफ में शामिल होंगे। डिग्गी पैलेस में यह आयोजन अंतिम बार होगा। राज्य सरकार और पुलिस ने डिग्गी पैलेस के लिए अंतिम बार अनुमति दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो