
Jaipur Literature Festival 2024 : क्रिकेट में कैप्टन का रोल पूरी तरह से बदल चुका है। आज एडमिनिस्ट्रेटर खेल को चला रहे हैं। खेल संबंधी शिक्षा, प्लानिंग ऐसी हो चुकी है कि कैप्टन को गलतियां करने की इजाजत नहीं होती। वह हमेशा पांच-पांच कोच से घिरा रहता है। वह खुद कोई फैसले नहीं ले पाता।
पहले जब क्रिकेटर मैदान में आते थे, तो हर किसी का स्टाइल अलग-अलग होता था, अब लगता है कि रोबोट मैदान में आ रहे हैं। फ्रंट लॉन में क्रिकेट द स्पिरिट ऑफ द गेम सेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे अजय जडेजा ने पहले और आज की टीम और खिलाड़ियों में फर्क समझाते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहले क्रिकेट केवल एक खेल था, फिट रहने का तरीका था, अब पूरी तरीके से प्रोफेशनल हो चुका है। सेशन में पूर्व क्रिकेटर वेंकट सुंदरम ने अपनी किताब इंडियन क्रिकेट: देन एंड नाउ पर बात की।
यह भी पढ़ें : जेएलएफ में दिखी खूबसूरती संग अदाएं, देखें तस्वीरें
सेशन में पाकिस्तानी बोलर्स और उनकी फास्ट बोलिंग को भी खूब याद किया गया। जडेजा ने बताया कि कैसे वसीम अकरम बुखार होने पर भी मैदान में उतरते थे, तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते थे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पहले दौरे, श्रीलंका के साथ मैच, लॉर्ड्स के मैदान में जीत के बाद सौरव गांगुली का शर्ट उतारने की जिक्र भी हुआ।
Updated on:
02 Feb 2024 01:33 pm
Published on:
02 Feb 2024 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
