
JLF 2024 : पांच फरवरी तक ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें
jaipur literature festival 2024 : जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होटल क्लाक्र्स आमेर में किया जाएगा। एक से 5 फरवरी तक आयोजन में देश-विदेश से साहित्यकार, लेखक, विशिष्ट, अति विशिष्ट व्यक्ति आएंगे। कार्यक्रम को देखते हुए यातायात में बदलाव किया गया है।
- पासधारी व्यक्तियों के वाहन पार्किंग-1 (श्री विहार कॉलोनी कट के पास खाली भूखण्ड) में पार्क किए जा सकेंगे।
- कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के वाहन पार्किंग-2 (पंचशील एनक्लेव कट के पास खाली भूखण्ड, ), पार्किंग-3 (गोकुल वाटिका के पास खाली भूखण्ड) में पार्क किए जा सकेंगे। इसी तरह पार्किंग 4 (जवाहर सर्कल के पास कोने पर जगतपुरा कट के पास खाली जमीन) में वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
- कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों का पिक एण्ड ड्रॉप पॉइन्ट होटल क्लाक्र्स आमेर मेन गेट रहेगा। ये वाहन जवाहर सर्कल की तरफ से सर्विस लेन में प्रवेश करेंगे एवं निकास एसएल कट की तरफ सर्विस लेन से रहेगा।
- जवाहर सर्कल से होटल क्लाक्र्स आमेर के मध्य सर्विस लेन की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों के वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
-एसएल कट से होटल क्लाक्र्स आमेर की तरफ सर्विस लेन में यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
-एसएल कट से जवाहर सर्कल के मध्य (होटल क्लाक्र्स आमेर की तरफ) सर्विस लेन, मुख्य जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
- आपातकालीन सेवाओं के वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
Published on:
31 Jan 2024 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
