18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल पर नए रूप में दिखेगा जेएलएन मार्ग, जानें क्या होंगे खास बदलाव

राजधानी का सबसे खास जेएलएन मार्ग का डिवाइडर हैरिटेज लुक में दिखाई देगा, सात किमी में से 6300 मीटर का काम हो चुका पूरा, दो माह देरी से चल रहा है काम

2 min read
Google source verification
a2.jpg

अश्विनी भदौरिया / जयपुर। राजधानी का सबसे खास जेएलएन मार्ग का डिवाइडर हैरिटेज लुक में दिखाई देगा। इसका काम जेडीए पूरा कर चुका है। सोमवार से रंगरोगन का काम भी शुरू हो गया है। एक महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा। यानि सात किमी का जेएलएन मार्ग का डिवाइडर नए वर्ष से हैरिटेज लुक में दिखाई देगा। जेडीए ने इसके निर्माण में करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए हैं। सात किमी लम्बे डिवाइडर में से 6300 मीटर का काम पूरा हो चुका है।

दरअसल, डिवाइडर के ऊपरी हिस्से को हैरिटेज लुक दिया गया है। इसको गुलाबी रंग में रंगा जाएगा। नीचे के हिस्से को ट्रैफिक नियमों के हिसाब से काला और सफेद रखा गया है।


जेडीए के एक्सईएन महेश गोयल ने बताया कि जो काम बचा है, उसको 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही सोमवार से रंगरोगन का काम भी शुरू कर दिया है। महीने के अंत तक इसको पूरा कर लिया जाएगा।

पौधारोपण का काम भी होगा
—मीडियन बनने से छोटे पौधे खराब हुए हैं। इनको बदला जाएगा। कुछ नए पौधे भी लगाए जाएंगे और डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ने से इसमें मिट्टी को भरा जाएगा। उसके बाद छोटे पौधे लगाने का काम शुरू होगा।
— सड़क के ऊपर नई सड़क समय—समय पर बिछाई जाती रही। इससे स्थिति यह हो गई थी कि डिवाइडर को मोटरसाइकिल लेकर लोग पार कर जाते थे। इससे कई बार हादसे हुए तो जेडीए ने डिवाइडर को ऊंचा करने का निर्णय लिया।

काम की धीमी चाल भी
जेडीए ने इसका काम अक्टूबर, 2020 में शुरू किया था, लेकिन 14 माह बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। जेडीए अधिकारी इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कोरोना को बता रहे हैं। पहले इसे दिवाली तक पूरा करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अब दिसम्बर के अंत तक पूरा करने को कहा जा रहा है।