10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तैयारी… राजधानी के दोनों निगमों में प्रीपरेटरी कैम्प 15 से

-25 सितम्बर तक चलेंगे कैम्प, कमियों को किया जाएगा पूरा-सभी को दो अक्टूबर को जारी किए जाएंगे पट्टे

less than 1 minute read
Google source verification
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तैयारी...  राजधानी के दोनों निगमों में प्रीपरेटरी कैम्प आज से

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तैयारी... राजधानी के दोनों निगमों में प्रीपरेटरी कैम्प आज से

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों को परखने के लिए बुधवार से राजधानी के दोनों नगर निगमों में प्रीपरेटरी (प्रारंभिक) कैम्प शुरू किए जा रहे हैं। 25 सितम्बर तक ये कैम्प चलेंगे। इनमें पटïï्टे संबंधी कागजातों को पूरा किया जाएगा और दो अक्टूबर को पटï्टे जारी किए जाएंगे।
जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगम के सभी जोन में ये कैम्प लगाए जाएंगे। दोनों निगम प्रशासन ने इसका शेड्यूल जारी किया है। ग्रेटर निगम के सभी सात और हैरिटेज निगम के सभी चार जोन में वार्ड के हिसाब से जोन कार्यालयों में सुबह 10 से शिविर शुरू होंगे। इसके लिए पोर्टल shahar2021.rajasthan.gov.in पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये होंगे काम
कच्ची बस्ती, स्टेट ग्रांट एक्ट, धारा 69ए के पट्टे, जेडीए से निगम को हस्तांतरित कॉलोनियों में शेष रहे पट्टे, खांचा भूमि आवंटन, भवन मानचित्र अनुमोदन, पुनर्गठन, उप विभाजन, नाम हस्तांतरण के काम होंगे। इसके अलावा बकाया लीज जमा, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करना और नए पट्टे जारी करने के काम भी इन शिविरों में होंगे।

पटï्टों पर निकाय प्रमुखों के हस्ताक्ष की मांग
इधर, ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावट ने अभियान में जारी होने वाले पटï्टों पर निकाय प्रमुख के हस्ताक्षर की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि महापौर, सभापति और अध्यक्ष का कॉलम नहीं दिया जाना नियम विरुद्ध है।
कर्णावट ने कहा कि राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों की भूमिका और अधिकारों को कम करके स्थानीय निकायों की स्वायत्तता खत्म करने का प्रयास कर रही है, जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि दस्तावेज पर हस्ताक्षर जनप्रतिनिधि का नैतिक एवं विधिक प्रतिबद्धता व अधिकार भी है।