
आरएलपी ने बजरी का मुद्दा उठाया, अध्यक्ष ने नहीं दी अनुमति
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के नाम में जोबनेर जोड़े जाने पर चुटकी ली, जिसके जवाब में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने कहा कि अभी भी कोशिश है जोबनेर को जिला बनवा दूं। कटारिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवा पीढ़ी भी पशुपालन के क्षेत्र में आगे आ रही है और लम्पी जैसी महामारी के बाद पशु चिकित्सा का महत्व बढ़ा है।
कटारिया गुरुवार को राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर विधेयक-2023 पारित होने से पहले इस पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य में 5 लाख 66 हजार पशुधन एवं 1 लाख 46 हजार कुक्कुट सम्पदा है। दूध उत्पादन में प्रदेश का पहला स्थान है। खेती एवं पशुपालन सेक्टर का जीडीपी में योगदान बढ़ाने के लिए यह विधेयक लाया गया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर के विवि के अधिकार क्षेत्र में 16 और जोबनेर के विवि के क्षेत्र में 17 जिले होंगे।
Published on:
21 Jul 2023 02:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
