10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जेपी नड्डा और बीएल संतोष आएंगे प्रदेश दौरे पर

आपसी मतभेद करने का दिया जाएगा संदेश

less than 1 minute read
Google source verification
जेपी नड्डा और बीएल संतोष आएंगे प्रदेश दौरे पर

जेपी नड्डा और बीएल संतोष आएंगे प्रदेश दौरे पर


जयपुर @ पत्रिका. चुनाव की घोषणा से पहले संगठन को पूरी तरह से सक्रिय करने के लिए भाजपा ने राष्ट्रीय नेताओं के दौरे बढ़ा दिए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रविवार से लेकर मंगलवार तक प्रदेश दौरे पर रहेंगे। सूत्रों के अनुसार संगठन महामंत्री बी एल संतोष रविवार को बीकानेर आएंगे। वे यहां भाजपा नेताओं के साथ-साथ विचार परिवार के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। 9 एवं 10 अक्टूबर को जे पी नड्डा का राजस्थान का कार्यक्रम बना है। वे अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर में संभाग स्तरीय बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि वे 9 को अजमेर और कोटा में बैठक करेंगे। दस को उदयपुर और जोधपुर में बैठक करेंगे।

लगातार हो रही बैठकें
जे पी नडृडा और बी एल संतोष पिछले दिनों ही जयपुर आए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के भी राजस्थान दौरे हो रहे हैं। दो अक्टूबर को पीएम सांवलियाजी और पांच अक्टूबर को पीएम जोधपुर में सभा कर चुके हैं। इससे पहले 25 सितम्बर को पीएम जयपुर में भी सभा कर चुके हैं। यह सभा परिवर्तन यात्रा के समापन के अवसर पर हुई थी।

नहीं चाहते कोई भी विवाद
भाजपा के बडे नेताओं के दौरे इस बात का संकेत कर रहे हैं कि वे यह नहीं चाहते कि चुनावों से पहले किसी भी तरह का कोई विवाद पनपे। पाटी चाहती है कि इन दौरों के माध्यम से सभी गुटों को एक जगह पर बैठा कर उनके बीच की कडवाहट को दूर की जाए। चाहे िफर यह कडवाहट प्रदेश स्तर के नेताओं के बीच हो या िफर जिला या विधानसभा स्तर पर। पार्टी सारी कडवाहट को टिकट वितरण से पहले दूर कर यह संदेश देना चाहती है कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है।