2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे जयपुर, संगठन की टटोलेंगे नब्ज; महिलाओं को मिलेंगी कई सौगातें

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

2 min read
Google source verification
jp nadda in jaipur

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, फोटो- X हैंडल

केन्द्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर करीब सवा बारह बजे जयपुर पहुंचेंगे। सबसे पहले वे आरआईसी में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इस कार्यक्रम में महिलाओं को कई सौगातें दी जाएंगी। बाद में नड्डा भाजपा की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा जवाहर सर्किल से शुरू होगी, जो एंटरटेनमेंट पैरेडाइज तक चलेगी। जिसमें जयपुर मंडल के अध्यक्ष, बीजेपी के राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि और महिला मोर्चा की सदस्य शामिल होंगी। इसके बाद वे एंटरटेनमेंट पैराडाइज में भाजपा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इसके अलावा नड्डा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ संगठनात्मक और शासकीय प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। जिसमें कैबिनेट विस्तार, प्रमुख योजनाओं की स्थिति और ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें : नागौर की ‘इशिता’ ने रचा इतिहास, NDA की कड़ी ट्रेनिंग की पूरी; पुरुष-महिलाओं के पहले बैच में राजस्थान से इकलौती

नड्डा सीएमआर में करेंगे बैठक

नड्डा शाम करीब साढ़े छह बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे। वे यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। यह बैठक करीब दो घंटे चलेगी। नड्डा रात्रि करीब साढ़े 9 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

इन नेताओं के लिए नड्डा का दौरा महत्वपूर्ण

सियासी जानकारों का मानना है कि अगर नड्डा की बैठक में कुछ नेताओं के परफॉर्मेंस को लेकर असंतोष जाहिर किया गया तो जल्द ही कार्यकारिणी में फेरबदल की तस्वीर भी सामने आ सकती है। नड्डा का दौरा संगठन में नई जिम्मेदारी की आशा लगाए बैठे नेताओं के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही इस दौरान नड्डा लंबित राजनीतिक नियुक्तियों और प्रदेश कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं।