
शेट्टी कमीशन का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर कोटा जिले में सभी न्यायिक कर्मचारियों ने सोमवार को विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कामकाज किया।
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ कोटा जिले के अध्यक्ष केपीएस तोमर ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने शेट्टी कमीशन का लाभ दिए जाने की घोषणा कर दी है।
इसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा उसकी पालना नहीं की जा रही। इससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इसी मांग को लेकर पिछले दिनों हुई बैठक के निर्णयानुसार जिले के सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया है।
इधर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री सरविंदर कौर और कर्मचारी संघ के महामंत्री पंकज गौड के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मुलाकात की है। गौड ने बताया कि इस मांग को लेकर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति भी बनाई गई है।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
