21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात तक झूमे श्रोता

पीपली चौराहे स्थित घास भैंरू के यहां सोमवार रात आयोजित भजन संध्या में श्रोता देर रात जमे रहे। कार्यक्रम  के तहत घास भैंरू की झांकी सजाई गई। भजन संध्या में मीनाक्षी, गिरिराज गुर्जर, सालगराम सैनी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

afjal khan

Nov 11, 2015

पीपली चौराहे स्थित घास भैंरू के यहां सोमवार रात आयोजित भजन संध्या में श्रोता देर रात जमे रहे। कार्यक्रम के तहत घास भैंरू की झांकी सजाई गई। भजन संध्या में मीनाक्षी, गिरिराज गुर्जर, सालगराम सैनी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।

डांसर मीनाक्षी व सलीमा ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। श्रोता देर रात तक भजनों की धुनों पर थिरकते रहे। कार्यक्रम में पन्ना सेपट की भूमिका निभाते हुए हास्य कलाकार धन्ना लाल ने कई चुटकुले सुनाकर लोगों को गुदगुदाया।

इससे पहले मुख्य अतिथि भाजपा प्रवक्ता सुनील भारत ने भैंरू की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। भैंरूजी विकास सेवा समिति के पप्पू सैनी, रतनलाल पांचाल, अशोक हाड़ा, अशोक कुमार, सुरेश कुमावत समेत अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया।

निकालेंगे सवारी
नगरफोर्ट. घास भैरूं नवयुवक मण्डल की ओर से शुक्रवार दोपहर सवा 12 बजे घास भैरूं की सवारी निकाली जाएगी। मण्डल अध्यक्ष अनिल सैनी ने बताया कि सवारी बस स्टैण्ड चौराहा से शुरू होगी। इसके बाद रात्रि में जागरण का आयोजन होगा।

पितरों को तर्पण आज
टोडारायसिंह. क्षेत्र में दीपावली पर गुर्जर व भील समुदाय के लोग जलाशयों में सामुहिक रूप से अपने पितरों को तृपण करेंगे।

अन्नकूट महोत्सव कल
टोडारायसिंह. क्षेत्र के श्रीगोपीनाथ, चारभुजा मंदिर, श्रीकल्याणजी, रामजी, मालियों के मंदिर, सुनारों के मंदिर, नृसिंह आदि मंदिरो में गुुरुवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। लोगों को महाप्रसादी वितरित की जाएगी।