scriptRajasthan News : महज़ 24 घंटे… और एक ‘बुरी खबर’ ने श्याम रंगीला की दो बड़ी ‘खुशखबरियों’ पर फेर दिया पानी ! | Just 24 hours One bad news spoiled two big good news for Shyam Rangeela contesting for Varanasi Lok Sabha Constituency | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : महज़ 24 घंटे… और एक ‘बुरी खबर’ ने श्याम रंगीला की दो बड़ी ‘खुशखबरियों’ पर फेर दिया पानी !

राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी श्याम रंगीला के नामांकन के दौरान सबसे ख़ास बात ये रही कि महज़ 24 घंटे के दौरान दो बड़ी खुशखबरियों पर एक बुरी खबर ने अचानक पानी फेर दिया।

जयपुरMay 16, 2024 / 10:11 am

Nakul Devarshi

shyam rangeela
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के इरादे से वाराणसी पहुंचे राजस्थान निवासी श्याम रंगीला का नामांकन रद्द हो गया है। नामांकन जांच के बाद विभिन्न कारणों से उनके नामांकन को निर्वाचन अधिकारियों ने खारिज कर दिया।

रंगीला के नामांकन के दौरान सबसे ख़ास बात ये रही कि महज़ 24 घंटे के दौरान दो बड़ी खुशखबरियों पर एक बुरी खबर ने अचानक पानी फेर दिया।

दरअसल, वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन के आखिरी दिन (14 मई) के आखिरी वक्त पर श्याम रंगीला नामांकन दाखिल करने में सफल रहे थे, जिसके बाद वे ख़ुशी और राहत की मुद्रा में कलक्ट्रेट परिसर से बाहर निकले थे।

वहीं इसके फ़ौरन बाद भारत चुनाव आयोग से अधिकृत और पंजीकृत आजाद अधिकार सेना ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान भी किया। लेकिन कुछ ही पलों बाद नामांकन खारिज होने की खबर ने श्याम रंगीला के सभी अरमानों पर पानी फेर दिया।

‘दिल टूटा, हौंसला नहीं’

नामांकन खारिज होने के बाद दी प्रतिक्रिया में श्याम रंगीला ने कहा कि मुझे वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे, ये तय था जो अब साफ़ हो गया है। इससे दिल ज़रूर टूट गया है लेकिन हौसला नहीं टूटा है।

प्रशासन और चुनाव आयोग पर आरोप

नामांकन खारिज होने के बाद श्याम रंगीला ने वाराणसी के स्थानीय प्रशासन और चुनाव अधिकारियों पर आरोप लगाए। उन्होंने अपने नामांकन के सभी आवश्यक दस्तावेज सही होने की दलील देते हुए आरोप लगाया कि लोकतंत्र में उन्हीं को लड़ने का अधिकार है जिन्हें आयोग चुनेगा।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan News : महज़ 24 घंटे… और एक ‘बुरी खबर’ ने श्याम रंगीला की दो बड़ी ‘खुशखबरियों’ पर फेर दिया पानी !

ट्रेंडिंग वीडियो