
हिंदी भाषा में ली जस्टिस मिथल ने मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल ने आज राजभवन में शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने यहां राजभवन में जस्टिस मिथल को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। उन्होंने हिन्दी भाषा में शपथ ली। समारोह के शुरूआत में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जस्टिस मिथल को शपथ दिलवाने का आग्रह किया।
इस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया, मंत्रिमण्डल के सदस्य, जनप्रतिनिधि, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, अधिकारी, अधिवक्ता एवं जस्टिस मिथल के परिजन भी मौजूद रहे।
बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल का राजस्थान हाईकोर्ट में बतौर मुख्य न्यायाधीश तबादला करने की सिफारिश की थी। इसके बाद इसी सप्ताह सोमवार को केंद्र सरकार ने इस सिफारिश को मंजूरी दे दी। फिर राष्ट्रपति से चर्चा के बाद कानून मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस एसएस शिंदे के रिटायरमेंट के बाद से ही कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे थे।
1985 में शुरू की वकालत
जस्टिस पंकज मिथल का जन्म 17 जून 1961 को हुआ था। इन्होंने वर्ष 1982 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक करने के बाद 1985 में चरण सिंह विश्वविद्यालय के मेरठ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की। वर्ष 1985 में उन्होंने उत्तरप्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में खुद को रजिस्टर कराया। इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त होने से पूर्व तक वे यूपी आवास विकास परिषद और अंबेडकर विश्वविद्यालय सहित कई संस्थानों के स्थाई गर्वमेंट काउंसिल रहे।
Updated on:
14 Oct 2022 07:21 pm
Published on:
14 Oct 2022 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
