
बिजली के बिल माफ करे सरकार, आर्थिक पैकेज भी दे
जयपुर. कोरोनाकाल के बाद व्यापारी वर्ग सरकार से राहत की उम्मीद कर रहा है। व्यापारियों की मांग है कि सरकार आर्थिक पैकेज दे और दो माह के बिजली के बिल माफ करे। रविवार को जयपुर व्यापार महासंघ की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर इन सभी मामलों में राज्य सरकार को पत्र लिखा गया।
महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में सरकार जल्द आर्थिक पैकेज घोषित करे। साथ ही तीन महीने का नगरीय विकास कर माफ करने के अलावा बिजली के बिल माफ करने की घोषणा करे।
महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिय़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी ने चारदिवारी के बाजारों व एमआई रोड की ट्रैफिक समस्या के हल के लिए ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर इनके लिए रोडमेप तैयार कर हल करने की जरूरत बताई। आतिश मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपत राय ने बैंक चार्ज से दो माह के छूट देने की मांग की।
बैठक में सलाहकार राजेंद्र कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश जैन, हरपाल सिंह पाली राजेश आहूजा, महेश बैराठी, बाबू खान मंसूरी भी उपस्थित रहे।
Published on:
27 Jun 2021 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
