
Jaipur Discom
जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने बिजली उपभोक्ताओं को बिजली उपभोग बिल से संबंधित जानकारी अब फोन पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। निगम द्वारा एक शार्ट एसएमएस जारी किया गया है। जिस पर के नंबर एसएमएस करने पर उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल की सूचना उपलब्ध हो सकेगी।
ऐसे उपभोक्ताओं को +91 7065051222 नम्बर पर जेवीवीएनएल के- नम्बर (jvvnl K No.) लिखकर एसएमएस करना होगा। एसएमएस
करने पर उपभोक्ता को बिल की राशि, भुगतान देय तिथि की जानकारी, बिल डाउनलोड करने का लिंक व बिल जमा करने के लिंक मिलेंगे।
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक एके गुप्ता ने बताया कि कृषि व
घरेलु श्रेणी के उपभोक्ता 31 मई, 2020 से पूर्व बकाया राशि जमा कराते
है तो उन्हे पांच फीसदी छूट व अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को एक प्रतिशत
की छूट आगामी बिल में देय होगी।
उन्होने बताया कि उपभोक्ता इसके अतिरिक्त गूगल प्ले स्टोर से बिजली मित्र
एप डाउनलोड करके भी अपने के- नम्बर से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। बिजली मित्र एप से उन्हे छह माह के बिल/भुगतान की जानकारी, प्रत्येक माह का बिल,बिल को रीडिंग की फोटो भेजकर संशोधित करने की सुविधा तथा बिजली शिकायत करने की सुविधा भी बिजली मित्र एप में ही मिलेगी।
उपभोक्ता अपनी मीटर रीडिंग की फोटो भेजकर भी एक प्रतिशत या अधिकतम 50 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते है। इसके लिए जयपुर जोन के उपभोक्ता 9413375901, कोटा जोन के उपभोक्ता 9413375881 व भरतपुर जोन के उपभोक्ता 9413375882 पर रीडिंग की फोटो वाट्सएप कर सकते हैं।
Published on:
28 Apr 2020 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
