
,
जयपुर। नवरात्र के अवसर पर करौली के कैलादेवी मंदिर में लगने वाले मेले के लिए राजस्थान रोडवेज बसों का विशेष संचालन करेगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि 45 आगारों से 309 बसों की व्यवस्था कर आगरा, धौलपुर, हिण्डौन, गंगापुर, भरतपुर, जयपुर और महावीरजी से बसें चलाई जाएंगी। बसों का संचालन 29 मार्च से 17 अप्रेल तक किया जाएगा। साथ ही इन विशेष बसों में किराए में भी 30 फीसदी की छूट दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आगरा-कैलादेवी, धौलपुर-कैलादेवी, ग्वालियर-बाडी-कैलादेवी, हिण्डौन-कैलादेवी, गंगापुर-कैलादेवी, भरतपुर-कैलादेवी वाया बयाना, जयपुर-कैलादेवी और महावीरजी-कैलादेवी रूट पर यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा। कैलादेवी मेले के लिए उप महा प्रबन्धक (सांख्यिकी) ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि कैैलादेवी मेले में राज्य की सीमा में सभी श्रद्धालुओं को किराए में 30 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई है। मेले के लिए मुख्य प्रबन्धक, लोहागढ, धौलपुर, हिण्डौन, भरतपुर, करौली, आगार को भी व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
गौरतलब है कि रोडवेज प्रदेश में चार बड़े मेले कैला देवी मेला (करौली), झील का बाड़ा (भरतपुर), रामदेवरा (जोधपुर) व पुष्कर (अजमेर) के लिए मेला स्पेशल बसों का संचालन करता है। साथ ही यात्रियों को 30 फीसदी तक की छूट भी दी जाती है। हालांकि, यह छूट ही केवल मेला स्पेशल बसों में ही दी जाती है। मेला स्थलों तक जाने वाली सामान्य बसों में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाती है। कोरोना के कारण लम्बे समय बाद मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसे देखते हुए ही रोडवेज ने विशेष बसों का संचालन करने का निर्णय किया है।
Published on:
14 Mar 2022 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
