
File Photo
जयपुर
विभिन्न राज्यों की ललित कलाओं और पारंपरिक लघु चित्रण कला के विकास के लिए कलावृत्त संस्था की ओर से राष्ट्रीय समकालीन लघु चित्रण कार्यशाला ( National Workshop ) हुई। इसमें हिस्सा लेकर अपने कौशल को निखारने वाले श्रेष्ठ कलाकृतियों के विजेताओं की घोषणा शनिवार को हुई। इसमें पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय सम्मान बूंदी ( Bundi ) की युक्ती शर्मा को, पद्मश्री कृपाल सिंह शेखावत सम्मान गुजरात के कनु पटेल को, कला-रत्न पी. एन. चोयल सम्मान भोपाल की तबस्सुम खान को, कलागुरु प्रो. देवकीनंदन शर्मा सम्मान बांसवाड़ा की सुमन जोशी को और कलागुरु वेदपाल शर्मा ‘बन्नू जी‘ सम्मान गुजरात के किशोर नारखड़ीवाला को दिया गया है।
संस्था के अध्यक्ष एवं कार्यशाला-संयोजक संदीप सुमहेंद्र ने बताया कि 8 दिवसीय कार्यशाला में देश-विदेश के 140 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह कार्यशाला राजस्थान के प्रसिद्ध चित्रकार कलावृत्त के संस्थापक, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के पूर्व प्राचार्य डॉ सुमहेन्द्र की स्मृति में आयोजित हुई। इसमें लघु चित्रण की तकनीक एवं विषय की प्रधानता के आधार पर 5 श्रेष्ठ कलाकृतियों को पुरस्कार के लिए चयन-मंडल ने चयनित किया।
पुरस्कृत कलाकारों को सम्मान-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित जाएगा। अन्य सभी कलाकारों को ई-सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। यह कार्यशाला 2 से 9 नवंबर तक आयोजित हुई थी। इस कार्यशाला में राजस्थान ललित कला अकादमी ( Rajasthan Lalit Kala Akademi ) के सचिव रजनीश हर्ष, कार्यक्रम अधिकारी विनय शर्मा सहित दिलीप दवे, डॉ. शैल चोयल, भवानी शंकर शर्मा, आर बी गौतम, अखिलेश निगम और प्रेम सिंह ने सहयोग किया।
Published on:
05 Dec 2020 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
