कलाल सिरोही कलक्टर,आनंद शर्मा बाडमेर एसपी
कलाल सिरोही कलक्टर,आनंद शर्मा बाडमेर एसपी
राहुल कातकेय को बनाया पाली पुलिस अधीक्षक
जयपुर।
कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात दो अलग अलग आदेश जारी कर एक आइएएस और दो आइपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार खान विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात आइएएस भगवती प्रसाद कलाल को सिरोही के कलक्टर के पद पर तैनात किया है। वहीं आइपीएस आंनद शर्मा को बाडमेर पुलिस अधीक्षक और राहुल कातकेय को पाली पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। बाडमेर के एक थाने में गत दिनों युवक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को राज्य सरकार ने एपीओ कर दिया था। युवक की मौत की घटना को लेकर विधानसभा में भी हंगामा हुआ था। परिजनों शव का अन्तिम संस्कार करने को तैयार नहीं हुए। वे पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे। वहीं सिरोही कलक्टर एसएस सोलंकी के सेवानिवृत होने के बाद ही कलक्टर का पद रिक्त चल रहा था।