14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बढ़ा काली मां पोस्टर विवाद, पहले वैशाली और अब झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट

काली मां पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री को लेकर सुर्खियों में आया पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में पहले करणी सेना की ओर से वैशाली नगर पुलिस थाने में और अब सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी की ओर से झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर में बढ़ा काली मां पोस्टर विवाद, पहले वैशाली और अब झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट

जयपुर में बढ़ा काली मां पोस्टर विवाद, पहले वैशाली और अब झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट


जयपुर। काली मां पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री को लेकर सुर्खियों में आया पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब फ़िल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। जयपुर में करणी सेना के बाद अब सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी ने भी झोटवाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। सूरज सोनी का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लगातार उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है। फिल्म डायरेक्टर लीना ने पहले डॉक्यूमेंट्री पोस्टर में माँ काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया और अगले ही दिन भगवान शिव और माँ पार्वती का अभद्र फोटो ट्वीट किया है जो कि नाकाबिले बर्दाश्त है। इसी को लेकर डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं, इसी मामले में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से श्री काली माता के विवादित पोस्टर निकाले जाने के विरोध में वैशाली नगर थाने में परिवाद दिया गया है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव गजराज सिंह नाथावत ने इस मामले में थाने में परिवाद दिया है। जिसमें बताया कि श्री काली माता हिन्दुओं की पूज्यनीय देवी है। जिस पर डायरेक्टर लीना एवं टीएमसी सांसद महुआ माईत्रा द्वारा काली माता पर विवादित बयान देने एवं पोस्टर निकालने से सभी हिन्दुओं की धार्मिक आस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है। सिंह ने कहा कि पुलिस को परिवाद दिया है। अब पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो करणी सेना सर्व समाज के साथ मिलकर सडकों पर उतरेगी। फिल्म काली का जबरदस्त तरीके से विरोध किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी।