
कच्ची बस्तियों में नहीं बने राशन कार्ड, प्रशासन उपलब्ध करवाए राशन
जयपुर।
पूर्व मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में राशन सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। सराफ ने कहा है कि कठपुतली नगर, वाल्मीकि बस्ती, बलाई बस्ती, बाई जी कोठी, एफ ब्लॉक लाल कोठी, भोजपुरा, झालाना, गौतम नगर, डिग्गी हाऊस सहित कई कच्ची बस्तियों में लगभग 10 हजार से ज्यादा परिवारों के राशन कार्ड बने हुए नहीं हैं। ये परिवार खाद्य सुरक्षा से जुड़े नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे महासंकट के समय में जब लॉक डाउन के चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और वे दाने-दाने को मोहताज हैं, उन परिवारों को प्रशासन की ओर से कोई भोजन सामग्री अभी तक उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। इन परिवारों को प्रतिदिन सुबह शाम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन एवं रसोई का कच्चा सामान भिजवाया जा रहा है।
सराफ ने जिला कलेक्टर से बात करके प्रशासन की ओर से इन परिवारों को तुरंत खाना व राहत सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग की है। सराफ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से सर्वे करवाकर ऐसे 10 हजार से अधिक परिवारों की सूची प्रशासन को उपलब्ध करवा दी गई है। इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए प्रशासन इन परिवारों के लिए अविलम्ब भोजन की व्यवस्था करें व राशन के किट उपलब्ध करवाएं।
Published on:
05 Apr 2020 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
