
सराफ ने दी राहुल गांधी को चुनौती, बताएं कहां हो रही हैं 50 हजार की एमआरआई
विकास जैन / जयपुर। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने बुधवार को राहुल गांधी के बयान को चुनौती देते हुए कहा कि गांधी बताएं कि 50 हजार रूपए में एमआरआई कहां हो रही है। वे हमेशा बिना सोच समझे बयानबाजी करते हैं। सराफ शास्त्री नगर इलाके में जीका वायरस प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे थे। यहां उनके साथ क्षेत्रीय विधायक व सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी भी थे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। सराफ ने दावा किया कि बीमारी पर नियंत्रण कर लिया गया है।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांगेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से कांग्रेस की ओर से निशुल्क दवा योजना संचालित किए जाने और भाजपा के राज मे एमआरआई 50 हजार रूपए में होने के आरोप पर राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि गांधी बताएं कि 50 हजार रूपए में एमआरआई कहां हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बिना सोचे समझे बयानबाजी करते हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश में मौसमी बीमारियां बेकाबू होने और इन पर नियंत्रण नहीं हो पाने के आरोप पर सराफ ने कहा कि वे अभी विपक्ष में हैं और उनका काम ही ऐसे आरोप लगाना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान उनकी बौखलाहट है।
जागरूकता की अपील
प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ और अरूण चतुर्वेदी ने स्थानीय व प्रभावित लोगों को इन बीमारियों से बचाव को दर्शाते पेंपलेट वितरित कर जागरूक रहने की अपील की।
Published on:
10 Oct 2018 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
