
BD Kalla
जयपुर। निजी स्कूलों की मनमानी से अगर अभिभावक परेशान हैं तो शिक्षा विभाग उसकी सुनवाई करेगा। विभाग में अगर एक भी अभिभावक शिकायत करेगा तो उस शिकायत पर भी कार्यवाही की जाएगी। यह कहना है शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला (Education Minister BD Kalla) का। स्कूलों की ओर से महंगी किताबें बेचने के मामले में राजस्थान पत्रिका ने शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा है कि महंगी किताब बेचने वाले निजी स्कूलों पर पाबंदी लगेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग निजी स्कूलों के फिर से गाइड लाइन जारी करेगा। इतना ही नहीं, गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले निजी स्कूलों की मान्यता तक निरस्त की जाएगी।
पत्रिका : निजी स्कूल महंगी किताबें बेच रहे हैं, अभिभावकों की सुनवाई नहीं हो रही है ?
कल्ला : विभाग ने इस संबंध में गाइड लाइन जारी कर रखी है, स्कूलों को पालना करनी होगी।
पत्रिका : गाइड लाइन जारी करने के बाद भी मनमानी की जा रही ?
कल्ला : फिर से सर्कुलर जारी करेंगे। शिक्षा अ धिकारियों को निर्देश देंगे कि वे ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करें, प्रस्ताव भेजें मान्यता निरस्त करेंगे।
पत्रिका : निजी स्कूलों की मनमानी से अ भिभावक हर साल परेशान होते हैं, स्थाई समाधान क्या है ?
कल्ला : अभी प्री-प्राइमरी कक्षाओं की किताबें एनसीईआरटी (NCERT) और राज्य सरकार के पास नहीं है। इन्हीं कक्षाओं में स्कूल मनमानी करते हैं। नई शिक्षा नीति (New Education Policy) में सभी कक्षाओं का सिलेबस तैयार होगा। हम इसी पर काम कर रहे हैं। इसके बाद प्री-प्राइमरी कक्षाओं की भी मान्यता देंगे। स्कूलों को तय कोर्स ही पढ़ाना होगा।
पत्रिका : अभिभावक परेशान नहीं हो, इसके लिए स्कूलों को बुकबैंक शुरू होनी चाहिए
कल्ला : शिक्षा को कमाने का जरिया नहीं बनाना चाहिए। मैं स्कूलों से अपील करूंगा कि बुक बैंक की व्यवस्था भी शुरू करें ताकि जरूरतमंद बच्चों पर अतिरिक्त भार नहीं पड़े।
इधर, फिर मनमानी, अवकाश के दिन खुले स्कूल
महंगी किताब, फीस में मनमानी के साथ अब स्कूल सरकार के आदेश की अवहेलना भी करने लगे हैं। राज्य में मंगलवार को ज्योतिबा फुले (Jyotiba Phule) की जयंती पर सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। इसके बाद भी शहर के कुछ निजी स्कूलों ने अवकाश नहीं किया। इधर, अवकाश के दौरान राजकीय और कई निजी स्कूलों ने एक दिन पहले ही अभिभावकों को सूचना भेज दी और स्कूल बंद रखे। लेकिन कुछ निजी स्कूलों ने छुट्टी नहीं रखी। इससे अभिभावकों में असमंजस की िस्थति रही। रामबाग, तख्तेशाही रोड, वैशाली नगर, गांधी पथ पश्विम, सी स्कीम में कई स्कूल खुले। वहीं, दूसरी ओर स्कूल खुलने की शिकायत अभिभावकों ने शिक्षा अधिकारियों से की। लेकिन अधिकारी मौन रहे।
Published on:
11 Apr 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
