14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कामिका एकादशी, गोविंददेवजी मंदिर भक्तों के लिए रहेगा बंद

श्रावण कृष्ण एकादशी बुधवार को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के रूप में मनाई जाएगी। श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक कर पूजन करेंगे। गोविंददेवजी मंदिर (Govinddevji Temple) में ठाकुरजी को लाल पोशाक धारण कराकर गोचारण लीला के स्वर्णाभूषण से श्रृंगारित किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को गोविंददेवजी के फूल बंगला झांकी सजाई गई। मोगरे और गुलाल के पुष्पों से फूल बंगला सजाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
कामिका एकादशी, गोविंददेवजी मंदिर भक्तों के लिए रहेगा बंद

कामिका एकादशी, गोविंददेवजी मंदिर भक्तों के लिए रहेगा बंद

कामिका एकादशी, गोविंददेवजी मंदिर भक्तों के लिए रहेगा बंद
— गोविंददेवजी के सजी फूल बंगला झांकी
— एकादशी पर गोविंददेवजी धारण करेंगे नटवर वेश

जयपुर। श्रावण कृष्ण एकादशी बुधवार को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के रूप में मनाई जाएगी। श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक कर पूजन करेंगे। गोविंददेवजी मंदिर (Govinddevji Temple) में ठाकुरजी को लाल पोशाक धारण कराकर गोचारण लीला के स्वर्णाभूषण से श्रृंगारित किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को गोविंददेवजी के फूल बंगला झांकी सजाई गई। मोगरे और गुलाल के पुष्पों से फूल बंगला सजाया गया।

मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि सुबह मंगला झांकी के बाद महंत अंजन कुमार गोस्वामी पंचामृत से ठाकुरजी का अभिषेक करेंगे। अभिषेक के बाद नवीन लालरंग की पोशाक धारण कराई जाएगी। इसके बाद सागारी लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। एकादशी पर गोविंददेवजी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध रहेगा। भक्त गोविंददेवजी के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। गोस्वामी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते दर्शनार्थियों के लिए मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा।