
जयपुर .कंगना रनौत जयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका' के अहम सीन शूट करने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए मंगलवार को कंगना जयपुर पहुंचीं। वह एयरपोर्ट से सीधे शहर के एक होटल पहुंची। फिल्म का एक शेड्यूल जयपुर और जोधपुर रखा गया है, जहां एक महीने तक लगातार महत्वपूर्ण सीन फिल्माए जाएंगे।
कंगना फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं और इसी को देखते हुए इसकी शूटिंग हिस्टोरिकल जगहों पर हो रही है। शूटिंग कूकस स्थित एक लोकेशन के साथ आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ और जयगढ़ पर भी होगी। फिल्म के फाइट सीक्वेंस के लिए कंगना तलवारबाजी और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले रही थी। यह फिल्म 27 अप्रेल, 2018 को रिलीज होगी और इसे कृष डायरेक्ट कर रहे हैं।
जयपुर में होगा युद्ध
हाल ही में कंगना के किरदार से जुड़ा एक स्केच जारी हुआ था, वहीं जयपुर में प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंगना के घुड़सवारी और तलवारबाजी की पहले रिहर्सल होगी और उसके बाद फिल्म की शूटिंग होगी। जयपुर में ही वो सीन फिल्माया जाएगा, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई बच्चे को पीठ पर बांधकर घोड़े पर सवार होकर युद्ध लड़ती है। ये फ़िल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। इस फ़िल्म के राइटर बॉलीवुड के जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र हैं जिन्होंने 'बाहुबली', 'बाहुबली द कनक्लूजन' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सफल फिल्में लिखी हैं। फ़िल्म के गीत और संवाद प्रसून जोशी ने लिखे हैं।
नारी शक्ति की भी प्रेरणा है
'मणिकर्णिका: द क़्वीन ऑफ़ झांसी' फ़िल्म. फ़िल्म का संगीत देने वाले शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। गौरतलब है कि 1857 की नायक रहीं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 1828 में बनारस में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनका बचपन तुलसी घाट के बगल अस्सी और रीवा घाट पर बीता। यहीं घाट की सीढ़ियों पर उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी. बाद में जीवन में कई उतार चढ़ाव आये। बच्चे को खोया, फिर पति को खोया, फिर राजपाट खोया, लेकिन नहीं खोया तो आत्मबल। फ़िल्म में उनके जीवन की घटनाओं को छूने की कोशिश होगी।
Published on:
24 Oct 2017 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
