
जयपुर . प्रताप नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को ऐसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ऑन डिमांड पावर बाइक चोरी करता था। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों से सात पावर बाइक सहित 21 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।
डीसीपी पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गिरफ्तार मानसिंह मीणा (23) मूलत: करौली के सोप हाल कृष्णा अपार्टमेंट प्रताप नगर, कमल सिंह मीणा (21) और दीपक उर्फ दीपू मीणा (19) सवाई माधोपुर के बामनवास दांता सूती निवासी है। गिरोह से चोरी के बरामद किए गए वाहन प्रताप नगर, सीकर, गंगापुरसिटी, मालवीय नगर, बस्सी, शिप्रापथ, मानसरोवर, सांगानेर सदर, झोटवाड़ा, शिवदासपुरा, सांगानेर और आदर्श नगर से चोरी किए हुए थे। गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पूछताछ में सौ से अधिक वाहन चोरी करना कबूला है। आरोपितों से अन्य चोरी के वाहन बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है।
पांच से सात हजार में बेचते थे पावर बाइक
डीसीपी राष्ट्रदीप ने बताया कि गिरोह के सदस्य डिमांड मिलने पर पावर बाइक चोरी करते थे। चोरी की पावर बाइक को पांच से सात हजार रुपए में बेच देते थे। गिरोह के पास डिमांड दलाल के जरिए आती थी। सौदा और वाहन कहां पहुंचाना है, सबकुछ मोबाइल पर ही तय करते थे और चोरी की बाइक की डिलेवरी देने के बाद रुपए ले आते थे। पुलिस टीम अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को तलाश रही है। पुलिस चोरी के वाहन खरीदने वाले लोगों को भी तलाश रही है।
अपार्टमेंट में खड़े करते चोरी के वाहन
गिरफ्तार आरोपित मानसिंह किराए से प्रतापनगर में कृष्णा अपार्टमेंट में रहता है। वह अपने दो साथी कमल और दीपक को गांव से यहां बुलाकर रैकी करते फिर वाहन चोरी कर अपार्टमेंट की पार्किंग में ले जाकर खड़ा कर देते। एक दो दिन बाद वाहन को डिमांड के अनुसार भिजवा देते। मानसिंह को तीन साल पहले वाहन चोरी के मामले में मोती डूंगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Published on:
24 Oct 2017 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
