23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत का आरोप, कन्हैयालाल के हत्यारों का भाजपा से संबंध, एनआईए ने जानबूझकर केस को लंबा खींचा

गहलोत ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्रालय में रखा गया था लाल डायरी का नाम

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot_war.jpg

जयपुर। विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कन्हैयालाल हत्याकांड और लाल डायरी एक बार फिर चर्चा में आ गया है। प्रचार के दौरान भाजपा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के बीच इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है। विपक्ष की ओर से कन्हैया लाल हत्याकांड मामला उठाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आरोप लगाते हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों के संबंध भाजपा से बताएं हैं।

सीएम गहलोत ने बुधवार को कांग्रेस वॉर रूम रूम में मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस समय कन्हैया लाल हत्याकांड हुआ था उस वक्त हत्यारों के फोटो गुलाबचंद कटारिया सहित कई भाजपा नेताओं के साथ वायरल हुए थे। हमारी सरकार ने 2 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया था।

गहलोत ने आरोप लगाया कि एनआईए ने जानबूझकर इस केस कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया है, जिससे कि चुनाव में भाजपा को फायदा हो।

कोई लाल-पीली डायरी नहीं
गहलोत ने आरोप लगाया कि कोई लाल- पीली डायरी नहीं हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय में हमारे एक मंत्री के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा गया था और उसे लाल डायरी का नाम दिया गया था। चूंकि तब मणिपुर में आग लगी हुई थी, पूरा राज्य जल रहा था।

इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने हमारी सरकार के एक मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के साथ साजिश रची और लालडायरी का मुद्दा उठाया। और उसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने दौरे में लाल डायरी का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री से पूछे सात सवाल
-देश के सभी नागरिकों को 25 लख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कब दिया जाएगा
-देश में कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम कब लागू होगी
-देशभर में 500 रुपए में गैस सिलेंडर कब मिलेगा
-सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ कब मिलेगा
- शहरी रोजगार गारंटी योजना देश भर में कब लागू होगी
-ईस्टर्न कैनल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा कब मिलेगा
-अग्निवीर योजना की बजाए सेना में नियमित भर्ती कब होगी।

वीडियो देखेंः- Rajasthan Election 2023: फिर साथ दिखे Ashok Gehlot, Sachin Pilot | क्या है Congress का प्लान?