कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी आज अपने परिवार के साथ अजमेर पहुंचे.कुमार स्वामी ने पत्रिका से खास बातचीत की.कर्नाटक में अस्थिर परिस्थितियों में चल रही सरकार को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारी सरकार ठीक चल रही है। कुमार स्वामी ने राजस्थान पत्रिका के चेन्जमेकर अभियान की सराहना की और चेन्जमेकर अभियान को मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि पत्रिका देशहित में कई अभियान चला रही है। पत्रिका देश की उन्नति में कार्य कर रहा है। समाजहित में कई अभियान चला रहा है। चेन्जमेकर के इस अभियान से राजनीति में स्वच्छ लोग आगे आएंगे और राजनीति में शुद्ध होगी।