
जयपुर. आदिशक्ति महामाया श्री करणी माता की पुण्य कथा 14 मार्च से झोटवाड़ा , गणेश मंदिर के पास करणी उद्यान में आयोजित होगी। डॉक्टर करणी प्रताप सिंह मां करणी की कथा सुनाएंगे। राजधानी जयपुर झोटवाड़ा की धरती पर लगातार तीसरे वर्ष हो रही श्री करणी कथा के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। तारा नगर स्थित गणेश मंदिर पर आयोजित हो रही करणी कथा के बैनर का विमोचन किया। इस मौके पर कथा वाचक डॉक्टर करनी प्रताप सिंह,गोविंद सिंह शेखावत , हेम सिंह रुंडल, सहित कई माँ के भक्त पधारे ।
कलश यात्रा 14 तारीक को गणेश मंदिर से रवाना होगी , व कलश माँ फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क बांटे जाएंगेै। इस कथा के दौरान भजन गायक किन्नू बना मां करणी के भजनों की प्रस्तुति भी देंगे। मां फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से 16 मार्च को निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन शिविर लगेगा , एसएमएस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निर्मल मुद्गल देंगे।
Published on:
12 Mar 2024 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
