2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर शहर में करणी कथा 14 मार्च से, गणेश मंदिर झोटवाड़ा में हुआ बैनर का विमोचन

आदिशक्ति महामाया श्री करणी माता की पुण्य कथा 14 मार्च से झोटवाड़ा , गणेश मंदिर के पास करणी उद्यान में आयोजित होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
bhagwan_ganesh.jpg

जयपुर. आदिशक्ति महामाया श्री करणी माता की पुण्य कथा 14 मार्च से झोटवाड़ा , गणेश मंदिर के पास करणी उद्यान में आयोजित होगी। डॉक्टर करणी प्रताप सिंह मां करणी की कथा सुनाएंगे। राजधानी जयपुर झोटवाड़ा की धरती पर लगातार तीसरे वर्ष हो रही श्री करणी कथा के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। तारा नगर स्थित गणेश मंदिर पर आयोजित हो रही करणी कथा के बैनर का विमोचन किया। इस मौके पर कथा वाचक डॉक्टर करनी प्रताप सिंह,गोविंद सिंह शेखावत , हेम सिंह रुंडल, सहित कई माँ के भक्त पधारे ।

कलश यात्रा 14 तारीक को गणेश मंदिर से रवाना होगी , व कलश माँ फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क बांटे जाएंगेै। इस कथा के दौरान भजन गायक किन्नू बना मां करणी के भजनों की प्रस्तुति भी देंगे। मां फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से 16 मार्च को निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन शिविर लगेगा , एसएमएस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निर्मल मुद्गल देंगे।