जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ गलताजी में कार्तिक महोत्सव का ध्वजारोहण किया गया। पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण किया गया।
श्रीगलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि कुंड पर ध्वज का पूजन किया गया। इसके बाद हनुमान गढ़ी पर ध्वज रोपा गया। इस अवसर पर स्वामी त्रिविक्रमाचार्य, स्वामी नारायण दास, स्वामी रामानंददास, साध्वी साक्षी समदर्शी, भागवत कथाव्यास भागेन्द्र सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। अब 13 से 27 नवंबर तक कार्तिक महोत्सव का आयोजन होगा।