27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवित्र सरोवरों में स्नान कल से, 25 से शुरू होगा कार्तिक मास

स्नान, दान-पुण्य, और दीपदान के लिए 12 महीनों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले कार्तिक मास की शुरुआत इस बार 25 अक्टूबर से होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Oct 23, 2018

galtaji

पवित्र सरोवरों में स्नान कल से, 25 से शुरू होगा कार्तिक मास

जयपुर। स्नान, दान-पुण्य, और दीपदान के लिए 12 महीनों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले कार्तिक मास की शुरुआत इस बार 25 अक्टूबर से होगी। वहीं, शरद पूर्णिमा के साथ ही बुधवार से पवित्र सरोवरों व तीर्थ स्थानों पर ब्रह्म मुहूर्त में कार्तिक स्नान की शुरुआत होगी। इस मास के साथ ही लोगों के खान-पान और पहनावे में बदलाव आएगा। इस माह में 19 नवंबर को जहां देवउठनी एकादशी पर देव जागेंगे, वहीं 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तक कई प्रमुख व्रत व त्योहार भी आएंगे।
बंशीधर पंचांग के निर्माता पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि बुधवार से ही विभिन्न मंदिरों में पूरे एक महीने तक दीपदान की शुरुआत होगी। शास्त्रानुसार पूरे महीने महिलाएं तुलसीजी की परिक्रमा और पूजा करेंगी। वहीं, गलता तीर्थ व पुष्कर सहित अन्य तीर्थ स्थलों पर पूरे महीने श्रद्धालुओं की रौनक रहेगी। साथ ही भगवान विष्णु की उपासना से मनोकामना पूर्ण होने के साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी।
बदलेेगा खान-पान : तुलसी में साक्षात् मां लक्ष्मी का निवास माना गया है। इस चलते कार्तिक मास मेंं तुलसी के समीप दीपक जलाना शुभ माना गया है। इस माह व्रत करने से संपूर्ण वर्ष के श्रेष्ठ व्रतों का फल भी मिलता है। ऋतु चक्र के आधार पर भी इस माह का महत्व है क्योंकि कार्तिक मास से लोगों का खान-पान और पहनावा बदलेगा। इस माह में पितरों के निमित्त भगवान राधा दामोदर का पूजन करने के बाद तर्पण अवश्य करना चाहिए। वहीं दीपदान से वंश वृद्धि भी होती है।
यह त्यौहार हैं खास
करवा चौथ 27 अक्टूबर
अहोई अष्टमी 31 अक्टूबर
रमा एकादशी 4 नवंबर
धनतेरस 5 नवंबर
रूप चतुर्दशी 6 नवंबर
दिवाली 7 नवंबर
गोवर्धन पूजा 8 नंवबर
भाईदूज 9 नंवबर
सौभाग्य पंचमी 12 नवंबर
डाला छठ 13 नवंबर
गोपाष्टमी 16 नवंबर
आंवला नवमी 17 नवंबर
देव उठनी एकादशी 19 नवंबर
बैकुंठ चतुर्दशी 22 नवंबर
कार्तिक पूर्णिमा 23 नवंबर