scriptरविवार को शरद पूर्णिमा, सोमवार से शुरू होगा कार्तिक मास, जाने आएंगे कौनसे व्रत-त्यौहार | Kartik Poornima 2019 Date: Pooja Time Vidhi subh Muhurt Deepdan Puskar | Patrika News

रविवार को शरद पूर्णिमा, सोमवार से शुरू होगा कार्तिक मास, जाने आएंगे कौनसे व्रत-त्यौहार

locationजयपुरPublished: Oct 11, 2019 06:00:06 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

पवित्र सरोवरों में स्नान कल से, सोमवार से शुरू होगा कार्तिक मास, खान पान और पहनावे में होगा बदलाव, कार्तिक पूर्णिमा तक आएंगे कई प्रमुख व्रत-त्यौहार

Kartik Month

रविवार को शरद पूर्णिमा, सोमवार से शुरू होगा कार्तिक मास, जाने आएंगे कौनसे व्रत-त्यौहार

जयपुर. दान-पुण्य, स्नान और दीपदान के लिए 12 महीनों में बेहतर माने जाने वाले कार्तिक मास की शुरुआत सोमवार 14 अक्टूबर को एकम् से होगी। वहीं, रविवार को शरद पूर्णिमा के साथ पवित्र सरोवरों व तीर्थ स्थानों पर ब्रह्म मुहूर्त में कार्तिक स्नान की शुरुआत होगी।
पर्व है खास ( kartik month s festival dates )


अशून्य शयन व्रत-15 अक्टूबर

करवाचौथ- 17 अक्टूबर

अहोई अष्टमी- 21 अक्टूबर

रमा एकादशी व्रत- 24 अक्टूबर

धनतेरस- 25 अक्टूबर
धन्वंतरि जयंती- 26 अक्टूबर

रुपचतुर्दशी-26, 27 अक्टूबर

हनुमान जयंती- 26 अक्टूबर

दीपावली, महाकाली पूजा,कमला जयंती और भगवान महावीर निर्वाण दिवस- 27 अक्टूबर

गोवर्धन पूजा और अन्नकूट- 28 अक्टूबर

भाईदूज, चित्रगुप्त पूजा और यमद्धितीया- 29 अक्टूबर
सूर्यष्ठी व्रत- 31 अक्टूबर

गोपाष्टमी-4 नवंबर

आंवला नवमी-5 नवंबर

रास पूर्णिमा-12 नवंबर

यह भी पढ़ें

सोमवार से शुरु हो रहा कार्तिक मास, दान-पुण्य, स्नान और दीपदान विशेष फलदायी

शहर आराध्य गोविंददेव जी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूरे कार्तिक माह दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की मंगला झांकी में अधिक भीड़ रहेगी। लोगों के खान-पान और पहनावे में बदलाव आएगा। इस माह में 8 नवंबर को जहां देवउठनी एकादशी पर देव जागेंगे, वहीं 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तक कई प्रमुख व्रत व त्योहार भी आएंगे। विभिन्न मंदिरों में पूरे एक महीने तक दीपदान की शुरुआत होगी। गलता तीर्थ व पुष्कर सहित अन्य तीर्थ स्थलों पर पूरे महीने श्रद्धालुओं की रौनक रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो