
जयपुर। करवाचौथ में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। रविवार को करवाचौथ का पर्व शहर भर में मनाया जाएगा। इसके लिए बाजार में खरीददारी शुरू हो गई है। महिलाएं साडिय़ां खरीदने के लिए बाजार में आने लगी हैं और सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पॉर्लर तक की बुकिंग हो गई है। व्यापारियों को लग रहा है कि करवाचौथ की खरीददारी से ही व्यापार गति पकड़ेगा। बाजार की बात करें तो इस पर्व को भुनाने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। डिजायनर सिकोरे से लेकर स्टाइलिश साडिय़ों की बाजार में भरमार है। लाल जी सांड का रास्ता में साड़ी विक्रेता किशन जोगानी बताते हैं कि अभी पिछले साल की तुलना में उत्साह कम हैं, लेकिन पूरे बाजार की बात करें तो इस बार 10 से 15 फीसदी तक साडिय़ों का बाजार ग्रोथ करेगा।
डिजायनर थाली है खास
वैशाली नगर में फैंसी स्टोर के मालिक रमेश भार्र्गव ने बताया कि डिजायनर थाली खास है। इसमें पूजा का सामान, करवा, मेहंदी की कोन और सूखे मेवे का डिब्बा मुख्य रूप से रखा है। थाली की कीमत 500 से लेकर 50000 रुपए तक हैं। इन थालियों में बिंदी, चूड़ी, काजल और सोहनपापड़ी का डिब्बा भी है।
छलनी का बदला लुक
समय के साथ छलनी के लुक में भी बदलाव देखने को मिला है। ये भी मॉर्र्डन लुक में मिल रही हैं। गुलाबी नगरी में जरी गोटे से सजी इस छलनी की कीमत भी 100 रुपए से शुरू है। कई कस्टमर्स तो चांदी की छलनी तक खरीदकर ले जाते हैं।
ब्यूटी पॉर्लर तक हुए एक माह पहले से बुक
करवाचौथ पर महिलाएं सजन संवरने के लिए खूब खर्च करती हैं। इसकी तैयारी बीते एक माह से ही शुरू हो जाती है। पॉर्लर में समय ज्यादा न लगे इसके लिए कई महिलाओं ने एक माह पहले से ही बुकिंग करवा दी थी। वहीं कई पॉर्लर में तो 'सास-बहू पैकेज' भी उपलब्ध हैं। गुलाबी नगरी में फिरोजाबाद की चूडिय़ों की मांग है। करवाचौथ पर यह मांग और बढ़ जाती है।
Published on:
04 Oct 2017 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
