25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांद की खूबसूरती के साथ 700 साल पुराना किला जगमग, मेहंदी की रस्म निभाई

बॉलीवुड के एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की हाई प्रोफाइल वेडिंग के प्री-इवेंट्स मंगलवार से शुरू हो गए। जानकारी के मुताबिक पहले दिन मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
chauth_ka_barwara_fort.jpg

जयपुर। बॉलीवुड के एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की हाई प्रोफाइल वेडिंग के प्री-इवेंट्स मंगलवार से शुरू हो गए। इन इवेंट्स का हिस्सा बनने के लिए दोनों स्टार्स के सेलेब्रिटी फ्रेड्स मुम्बई से पहुंचना भी शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पहले दिन मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड के नामचीन सिंगर्स ने अपने बैंड्स के साथ परफॉर्म किया, वहीं मुम्बई से आई छह सदस्यी टीम ने गेस्ट के मेहंदी लगाई।

सुबह से ही जयपुर एयरपोर्ट पर सेलेब्रिटीज की रौनक नजर आई। सबसे पहले कैटरीना कैफ के सबसे नजदीकी कबीर खान और उनकी वाइफ मिनी माथुर पहुंचे, इनके बाद नेहा धुपिया और अंगद बेदी स्पॉट हुए। फिल्म डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य त्नी नित्या मेहरा, सन्नी कौशल की फ्रेंड सरवारी बाग, राधिका मदान और साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी इस वेडिंग में शिरकत करने पहुंचे। सवाईमाधोपुर जाते वक्त अंगद बेदी ने रास्ते में सरसों के खेत के पास गाड़ी रुकवाकर डीडीएलजे वाला पोज देते हुए फोटो क्लिक करवाया।

राजस्थान को धरती को सलाम
एयरपोर्ट पर पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान की मिट्टी में एक तेज है, यहां यौद्धा भी पैदा हुए हैं और राग भी। जिस तरह से पंजाब के प्रति लगाव है, उसी तरह का प्यार राजस्थान के प्रति है। इस धरती को सलाम है। उन्होंने विक्की और कैटरीना के लिए स्पेशल गाना भी मीडिया को सुनाया। उन्होंने 'तेरी जोड़ी जीवे, वे तेरी घोड़ी जीवे' को सुनाते हुए पंजाबी माहौल बिखेर दिया।

फोर्ट से दिखा खूबसूरत नजारा
सवाईमाधोपुर के चौथका बरवाड़ा में 700 साल पुराने फोर्ट पर बने होटल से मेहमानों ने सूर्यास्त का लुत्फ उठाया। गेस्ट होटल के टैरेस और बालकनी से अरावली पर्वत श्रृंखला के बीच इस नजारे को कैद करते भी दिखे। वहीं चांदनी रात में चांद के की खूबसूरती के साथ होटल चमकते सितारे की तरह नजर आया। महल के बीच में भगवान विष्णु की मूर्ति को जल में विराजमान किया गया है। ऐसे में यह मूर्ति ऐसी प्रतीत हो रही है जिसमें वे शादी के बंधन में बंधने जा रहे जोड़े को आशीर्वाद दे रहे हो।

रॉयल अंदाज में पंजाबी भंगड़ा
प्री-इवेंट्स को खास बनाने के लिए दिल्ली से भांगड़ा पंजाबी कलाकर व ढ़ोल पार्टी बुलाई गई थी। येलो थीम पर राजस्थानी कलाकारों के साथ पंजाबी आर्टिस्ट्स ने मेहमानों का मनोरंजन किया और सभी को जमकर डांस करवाया। राजस्थानी लोक नृत्य घूमर ने भी देशी-विदेशी मेहमानों का ध्यान खींचा। शादी में राजस्थानी और पंजाबी म्यूजिक पर जमकर भांगड़ा डांस किया गया।

'शादी स्क्वायड' का फरमान
सोशल मीडिया पर कैटरीना-विक्की की टीम का बनाया एक वेलकम लैटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें 'शादी स्क्वायड' नाम से सभी गेस्ट्स को मोबाइल को रूम में रखने और सोशल मीडिया पर इवेंट की फोटो शेयर नहीं करने के बारे में अवगत करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक वेडिंग वैन्यू वाले होटल के रूम्स को भी शादी स्क्वायड के नाम से ही बुक किया गया है, ताकि किसी गेस्ट की प्राइवेसी लीक ना हो।