8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंग्रेजी न जानने के भेदभाव पर व्यंग्य करता है Kavish का गाना

कवीश सेठ का व्यंग्यात्मक गीत ‘हिन्दी बोले’(Hindi Bole) म्यूजिक, वीडियो सहित 12 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो गया है। कवीश सेठ कहते हैं कि उनका यह गाना ‘हिन्दी बोले’ एक व्यंग्यात्मक गीत है जो अंग्रेजी न बोलने, न जानने के भेद भाव पर व्यंग्य करता है। इस गाने को लेकर कवीश सेठ ने पत्रिका से खास बातचीत की।

less than 1 minute read
Google source verification
अंग्रेजी न जानने के भेदभाव पर व्यंग्य करता है कवीश का गाना

अंग्रेजी न जानने के भेदभाव पर व्यंग्य करता है कवीश का गाना

बुक लॉन्च के दौरान मिली प्रेरणा


कवीश(Kavish Seth) इस गाने को बनाने की कहानी पर बताते हैं कि उन्हें यह गाना बनाने की प्रेरणा एक घटना से मिली। जब वह साउथ बॉम्बे में अपने आइआइटी एलुमनाई की बुक लॉन्च पर गए थे। उस दौरान प्रश्नोत्तर सत्र के समय किसी व्यक्ति ने हिंदी में एक सवाल पूछा। सब लोग हैरानी से उसे देखने लगे कि यहां वह हिंदी में क्यों बात कर रहा है। यह व्यवहार देख कवीश भी सवाल करने से हिचक गए और वहां से निकल गए। वह हैरान इस बात से थे कि जो लोग वहां थे, वह पढ़ाई के दौरान उनके सीनियर या साथी हुआ करते थे। घर लौटते वक्त वह इस व्यवहार पर शर्म महसूस कर रहे थे। घर जाते समय वह लोकल ट्रेन से उतरे और उन्होंने घर की ओर पैदल चलते-चलते यह पूरा गाना बनाया। इसके बाद उनका बनारस जाना हुआ और भोजपुरी कलाकारों के साथ इस गाने को संगीत का साथ मिला। इस तरह उन्होंने इस गीत को तैयार किया।

गाने का जॉनर है ‘चबूतरा’

कवीश इस संगीत को ‘फोक’ या ‘फ्यूजन’ कहने से बचते हैं क्योंकि यह सही शब्द नहीं है। जॉनर के बारे में उनके बलिया के पत्रकार साथी ने कहा था, ‘गीत तो कलाकार गाता है, लोग जब साथ आते संगीत हो जाता है।’ ऐसे में कवीश ने इस गाने के जॉनर को ‘चबूतरा’ नाम दिया है। चबूतरा वह एक जगह हैं, जहां लोग साथ बैठकर भावनाओं को व्यक्त करते हैं। यह गाना मुंबई में और मध्य प्रदेश के एक गांव टिमरनी में फिल्माया है।