
Kawad Yatra 2023: राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के चौबारा गांव से हरिद्वार डाक कावड़ लाने जा रहे जत्थे का वाहन गांव में ही गोगाजी मन्दिर के समीप हाइटेंशन लाइन तार से छू जाने से दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार रविवार रात गांव से डाक कावड़ लाने जा रहे कावड़ियों का वाहन विधिवत पूजा अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के बीच से रवाना हुवा था।
गांव में बाबा गोगाजी मन्दिर के समीप अत्यधिक नीची हाईटेंशन विद्युत लाइन होने के चलते वाहन को छू गई। अचानक हाईटेंशन लाइन तार छोले से बाल में आए करंट के चलते वाहन में सवार चौबारा निवासी यश सिंह चौहान एवं एक अन्य युवक की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि वाहन में सवार अन्य युवक वाहन के तार सोने के बल के साथ तत्परता से वाहन से कूद गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत लाइन अत्यधिक नीची होने के चलते डाक कावड़ लाने जा रहे कांवरियों के जत्थे को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से जान गवानी पड़ी। घटना से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। गांव में मचा कोहराम के बीच करंट से दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत के पश्चात शाहजहांपुर सीएचसी में दोनों युवकों के शवो को पहुंचाया गया।
सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस जाब्ते ने भीड़ को काबू कर ग्रामीणों को शांत कराते हुए दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सुबह शाहजहांपुर सीचसी में पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया और उपखण्ड अधिकारी ने मृतक के परिजनों को निगम से उचित मुवाजा दिलाने का आश्वासन दिया।
Published on:
10 Jul 2023 03:46 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
