जयपुरPublished: Jul 23, 2023 12:10:02 pm
Narendra Singh Solanki
कई लोग म्यूचुअल फंड का चुनाव उसके पिछले प्रदर्शन के आधार पर या फंड मैनेजर या फिर फंड हाउस का नाम देखकर करते हैं।
कई लोग म्यूचुअल फंड का चुनाव उसके पिछले प्रदर्शन के आधार पर या फंड मैनेजर या फिर फंड हाउस का नाम देखकर करते हैं। कई तो बस उन फंडों के पीछे लग जाते हैं, जिनका उस समय बाजार में रुझान होता है। आप में से ज्यादातर लोग सोच रहे होंगे कि अगर कोई ऐसा करता है, तो उसमें गलत क्या है। खैर, हर निवेश विशेषज्ञ आपको यही बताएगा कि पास्ट परफॉरमेंस अपना प्रदर्शन दोहरा सकते हैं या नहीं भी दोहरा सकते हैं। खासकर तब जब फंड बदलती बाजार स्थितियों के हिसाब से नहीं चल रहा है।