scriptKeep three things in mind while buying mutual funds... there will be no loss | म्यूचुअल फंड खरीदते वक्त तीन बातों का जरूर रखें ध्यान... नहीं होगा नुकसान | Patrika News

म्यूचुअल फंड खरीदते वक्त तीन बातों का जरूर रखें ध्यान... नहीं होगा नुकसान

locationजयपुरPublished: Jul 23, 2023 12:10:02 pm

कई लोग म्यूचुअल फंड का चुनाव उसके पिछले प्रदर्शन के आधार पर या फंड मैनेजर या फिर फंड हाउस का नाम देखकर करते हैं।

म्यूचुअल फंड खरीदते वक्त तीन बातों का जरूर रखें ध्यान... नहीं होगा नुकसान
म्यूचुअल फंड खरीदते वक्त तीन बातों का जरूर रखें ध्यान... नहीं होगा नुकसान

कई लोग म्यूचुअल फंड का चुनाव उसके पिछले प्रदर्शन के आधार पर या फंड मैनेजर या फिर फंड हाउस का नाम देखकर करते हैं। कई तो बस उन फंडों के पीछे लग जाते हैं, जिनका उस समय बाजार में रुझान होता है। आप में से ज्यादातर लोग सोच रहे होंगे कि अगर कोई ऐसा करता है, तो उसमें गलत क्या है। खैर, हर निवेश विशेषज्ञ आपको यही बताएगा कि पास्ट परफॉरमेंस अपना प्रदर्शन दोहरा सकते हैं या नहीं भी दोहरा सकते हैं। खासकर तब जब फंड बदलती बाजार स्थितियों के हिसाब से नहीं चल रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.