20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविन्दगढ़ में केन्द्रीय विद्यालय की उम्मीद

अगर सबकुछ ठीक रहा तो गोविंदगढ़ को जल्द ही केन्द्रीय विद्यालय की सौगात मिल सकती है। ऐसे संकेत चुरू से जयपुर जाते समय ग्रामीणों द्वारा स्वागत करने तथा कस्बे के चौपड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर ग्रामीणों को संबोधित करने के दौरान केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने दिए हैं। इस दौरान मंत्री ने सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती को विद्यालय का प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Sharma

Jan 17, 2016

अगर सबकुछ ठीक रहा तो गोविंदगढ़ को जल्द ही केन्द्रीय विद्यालय की सौगात मिल सकती है। ऐसे संकेत चुरू से जयपुर जाते समय ग्रामीणों द्वारा स्वागत करने तथा कस्बे के चौपड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर ग्रामीणों को संबोधित करने के दौरान केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने दिए हैं। इस दौरान मंत्री ने सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती को विद्यालय का प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा है। इस मौके पर ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए मंत्री ने कहा कि यहां का अधिकतर क्षेत्र कृषि प्रधान है, ऐसे में किसान अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की उम्मीद रखता है और केन्द्रीय विद्यालय खुलने से इनके सपने साकार हो सकता है।
इस दौरान चौपड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के दौरान कुशवाहा ने कहा कि शहीदों का बलिदान अनमोल है, उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। वहीं उन्होंने कहा कि गोविन्दगढ़ का आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पहला स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा गोविन्दगढ़ खादी ग्रामोद्योग द्वारा ही बनाया गया था।
इस मौके पर सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि जयपुर में चार केन्द्रीय विद्यालय हैं, लेकिन चौमूं क्षेत्र में एक भी केन्द्रीय विद्यालय नहीं है। ऐसे में गोविन्दगढ़ क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय खुलना गौरव की बात होगी। इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने भी कहा कि मेहनत कर किसान अपनी रोजी रोटी कमाता है, लेकिन उसके मन में भी यह इच्छा होती है कि उसके बेटे का भविष्य संवर जाए। ऐसे में केन्द्रीय विद्यालय खुलने से किसानों की बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व प्रधान भगवान सहाय धांसिल, गोविन्दगढ़ जीएसएस अध्यक्ष सूरज खेरवाल, भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र बिहारी झालानी, अखिल भारतीय यदुवंशी सभा के तहसील अध्यक्ष अरविन्द यादव, गोविन्दगढ़ सरंपच गोपाल डेनवाल, नांगल कला सरंपच मोहन लाल बुनकर, अणतपुरा चिमनपुरा सरंपच जोधाराम यादव, धोबलाई सरंपच रमेश शर्मा, आलीसर सरंपच बाबूलाल यादव, गोरक्षा दल के अध्यक्ष शेर सिंह कुमावत सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
गोविन्दगढ़ है उपयुक्त क्षेत्र
परिस्थितियों की अनुकूलता की बात करें तो क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय के लिए गोविन्दगढ़ क्षेत्र उपयुक्त है। गोविन्दगढ़ गांव रेल तथा सड़क मार्ग दोनें से जुड़ा है। वहीं जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर स्थित होने से हर समय आवागमन के साधन उपलब्ध हैं। वहीं पंचायत समिति मुख्यालय होने से 45 ग्राम पंचायतों हित सैकड़ों गांवों का केन्द्र है। चौमूं विधानसभा क्षेत्र तथा सीकर लोकसभा क्षेत्र के बीच में स्थित है, ऐसे में गोविन्दगढ़ में केन्द्रीय विद्यालय खुलने से लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों इलाकों तथा चौमूं विधानसभा क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को फायदा होगा।
पंचायत ने की जमीन देने की पेशकश
मंत्री के केन्द्रीय विद्यालय खोलने का आश्वासन देने का पंचायत प्रशासन सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा गोविन्दगढ़ सरंपच गोपाल डेनवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत केन्द्रीय विद्यालय के लिए जमीन देने को तैयार है। ऐसे में यदि गोविन्दगढ़ क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय खुलता है तो शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे।
गौरक्षक दल ने दिया ज्ञापन
इस अवसर पर गोविन्दगढ़ गौ रक्षक दल ने
अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत के नेतृत्व में घायल गायों के इलाज के लिए एक
स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए आ रही परेशानी के कारण मंत्री को
हाइड्रोलिक एम्बुलेंस के लिए ज्ञापन सौंपा तथा गौरक्षक दल तथा ग्रामीणों ने
मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।