25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सप्लाई लाइन टूटने से मसालों में तेजी

केरल में बाढ़ से इलाइची, जायफल, जावित्री, कालीमिर्च एवं सौंठ की फसल को भारी नुकसान

2 min read
Google source verification
jaipur

सप्लाई लाइन टूटने से मसालों में तेजी

जयपुर. केरल में एक माह से भारी बारिश व बाढ़ के चलते मसाला फसलों को भारी नुकसान हुआ है। देशभर में ८० फीसदी मसालों की आपूर्ति केरल से होती है। बाढ़ के चलते सप्लाई लाइन टूटने से राजस्थान में छोटी इलायची के साथ-साथ कालीमिर्च, सौंठ, जावित्री एवं जायफल में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। केरल व कर्नाटक में अदरक की फसल को काफी नुकसान होने से सौंठ 40 से 50 रुपए महंगी हो गई है। इसके भाव यहां 180 रुपए प्रति किलो थोक में पहुंच गए। वहीं कालीमिर्च 100 रुपए उछलकर 450 से 525 रुपए प्रति किलो हो गई। इसी प्रकार आमी हल्दी के भाव 85 रुपए की तेजी के साथ 180 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचे।
55 फीसदी तक फसल खराब: केरल में हो रही भारी बारिश के कारण छोटी इलायची की फसल को भी ५५ फीसदी तक नुकसान हुआ है। यही वजह है कि एक सप्ताह के दौरान छोटी इलायची लगभग 300 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई है। जयपुर मंडी में छोटी इलायची के थोक भाव 1150 से 1700 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं।
आवक हुई बंद: गौरतलब है कि केरल छोटी इलायची, कालीमिर्च, जावित्री, जायफल, आमी हल्दी एवं सौंठ का प्रमुख उत्पादन केन्द्र है। केरल के बॉडीनायकानूर एवं इडुक्की क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते इलायची की पैदावार को काफी नुकसान हुआ है। केरल में बारिश के कारण फसल नष्ट होने से जायफल 100 रुपए बढक़र 700 रुपए तथा बढिय़ा जावित्री 400 रुपए की मजबूती के साथ 1600 रुपए प्रति किलो बिकने लगी है। कर्नाटक के चिकमंगलूर एवं शकलेसपुर में बारिश के चलते कालीमिर्च की आवक बंद हो गई है। जिस कारण मसालों में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।
20 हजार करोड़ का नुकसान: इस बाढ़ से इंडस्ट्री को करीब 20,000 करोड़ का नुकसान होगा। इस बीच केंद्र सरकार ने इंश्योरेंस कंपनियों को बाढ़ प्रभावितों के बीमा क्लेम जल्द निपटाने के आदेश दिए हैं। एलआईसी समेत कई कंपनियों को ये आदेश दिए गए हैं।