19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्ट सर्जरी के लिए जुटाई थी राशि, २५ प्रतिशत केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए कर दी दान

जज्बे को सलाम

2 min read
Google source verification
jaipur

हार्ट सर्जरी के लिए जुटाई थी राशि, २५ प्रतिशत केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए कर दी दान

जयपुर. भारी बारिश और बाढ़ से केरल को अब कुछ राहत मिली है। जन-जीवन भी अब कुछ गति पकड़ रहा है। हालाकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा 370 के पार जा चुका है। बारिश और बाढ़ से राज्य को हुए नुकसान का आकलन करीब 20 हजार करोड़ रुपए बताया जा रहा है। वहीं केरल में बाढ़ से आई तबाही के बाद देश सहित विदेशी सरकारों के साथ लोग भी मदद को आगे आ रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात करीब 700 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेज चुका है। वहीं इन्हीं मदद के बीच एक छात्रा ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने सभी के दिल को छू लिया। केरल के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए एक छात्रा ने अपनी हार्ट सर्जरी के लिए इक_ी की गई राशि से 25 प्रतिशत दान कर दी है। करूर जिले के कुमारपालयम गांव निवासी सातवीं की छात्रा अक्षया (12) जन्म से ही हृदय रोग से पीडि़त हंै। उसके इलाज पर लगभग 2.5 लाख तक का खर्च आएगा। घर की आर्थिक स्थिति सही न होने से उसका परिवार इतना पैसा इक_ा करने में असमर्थ था। ऐसे में उसके कुछ दोस्त भी सोशल मीडिया व भीड़भाड़ वाली जगहों से लोगों की मदद से पैसा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। अक्षया की मां ज्योतिमणि ने बताया कि सर्जरी के लिए नवंबर से पहले 2.5 लाख रुपए जुटाने हैं लेकिन अब तक सिर्फ 20 हजार ही इक_े हो पाए हैं। इनमें से भी अक्षया ने 5 हजार रुपए केरल बाढ़ प्रभावितों को देने का फैसला किया है। छात्रा के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में पहली सर्जरी के लिए जब 3.5 लाख की जरूरत थी तो लोगों ने पूरी तरह से सहायता की थी। अब मैं भी केरल के लोगों की सहायता करना चाहती हूं। छात्रा के इस जज्बे ने सभी लोगों का दिल छू लिया है। अक्षया का यह जज्बा निश्चित रूप से अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायक रहेगा।